परफ्यूम विज्ञापन लिखे
Answers
Answered by
0
लंदन: ब्रिटिश मॉडल-अभिनेत्री केली ब्रूक ने परफ्यूम के नए विज्ञापन में अपनी छरहरी काया का प्रदर्शन किया है. ब्रूक सोमवार को नया परफ्यूम लांच करने वाली हैं. इसी परफ्यूम के विज्ञापन प्रचार में ब्रूक ने जम कर अंग प्रदर्शन किया है. यहां तक कि उन्होंने विज्ञापन की वीडियो इंस्टाग्राम पर भी साझा की है.
उन्होंने लिखा, "अपना नया परफ्यूम पेश कर रही हूं. सोमवार को ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर इसका लांच होगा."
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, 34 वर्षीया ब्रूक विज्ञापन वीडियो में बेहद उत्तेजक कपड़ों में चारो ओर से शीशे से घिरी दिखाई दे रही हैं.
उनके बाल उनके कंधों पर फैले हैं और उन्होंने लाल रंग की लिपस्टिक लगाई हुई है. ब्रूक ने वीडियो में अलग अलग उत्तेजक गाउन भी पहने हैं.
ब्रूक ने अपना पहला परफ्यूम ब्रांड 2007 में लांच किया था.
Similar questions