Hindi, asked by kamalsharma125, 7 months ago

paragrah on vidyarthi jivan mei samay aur anushasan ka mahtv in hindi​

Answers

Answered by vivekkumardwivediviv
1

Explanation:

एक विद्यार्थी के जीवन में समय और अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है एक शिष्ट एवम् अच्छा विद्यार्थी वहीं है जो समय का सदुपयोग करें और अपने सभी कार्य समय से पूर्ण करे क्योंकि समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता बीता हुआ समय कभी भी वापस नहीं आता इसीलिए सभी को समय की कीमत समझनी चाहिए और विद्यार्थी के लिए तो यह बहुत अनिवार्य है उसे सभी कार्य एक निश्चित समय पर करने चाहिए और कभी भी आज का काम कल पर नहीं छोड़ना चाहिए और एक विद्यार्थी के जीवन में जितना महत्व समय का है उतना ही महत्व अनुशासन का भी है क्योंकि एक एक विद्यार्थी चाहे कितना भी ज्ञानी हो पर अगर वह अनुशासनहीन है तो उसके विद्वान होने का कोई महत्व नहीं है क्योंकि वह बालक दूसरों की नज़रों में मूर्ख साबित होता है इसलिए एक विद्यार्थी का अनुशासित होना बहुत आवश्यक है अनुशासन हर छात्र जीवन में सीखी गई बाते आगे के जीवन में काम आती है तो अगर छात्र विद्यार्थी जीवन में अपने समय का सदुपयोग करते है और ज्यादा से ज्यादा शिक्षा ग्रहण करते हैतो आगे भविष्य में उन्हें बहुत फायदा पहुंचता है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है क्योंकि अगर विद्यार्थी में अनुशासन का अभाव होगा तो वह उपयोगी शिक्षा ग्रहण करने की जगह गलत चीजों में अपना समय नष्ट करेंगे ।इसलिए विद्यार्थी को अनुशासन में रहना चाहिए

I hope it helpful

Similar questions