Paragraph about blood in Hindi
Answers
Explanation:
लहू या रक्त या खून एक शारीरिक तरल (द्रव) है जो लहू वाहिनियों के अन्दर विभिन्न अंगों में लगातार बहता रहता है। रक्त वाहिनियों में प्रवाहित होने वाला यह गाढ़ा, कुछ चिपचिपा, लाल रंग का द्रव्य, एक जीवित ऊतक है। यह प्लाज़मा और रक्त कणों से मिल कर बनता है। प्लाज़मा वह निर्जीव तरल माध्यम है जिसमें रक्त कण तैरते रहते हैं। प्लाज़मा के सहारे ही ये कण सारे शरीर में पहुंच पाते हैं और वह प्लाज़मा ही है जो आंतों से शोषित पोषक तत्वों को शरीर के विभिन्न भागों तक पहुंचाता है और पाचन क्रिया के बाद बने हानिकारक पदार्थों को उत्सर्जी अंगो तक ले जा कर उन्हें फिर साफ़ होने का मौका देता है। रक्तकण तीन प्रकार के होते हैं, लाल रक्त कणिका, श्वेत रक्त कणिका और प्लैटलैट्स। लाल रक्त कणिका श्वसन अंगों से आक्सीजन ले कर सारे शरीर में पहुंचाने का और कार्बन डाईआक्साईड को शरीर से श्वसन अंगों तक ले जाने का काम करता है। इनकी कमी से रक्ताल्पता (अनिमिया) का रोग हो जाता है। श्वैत रक्त कणिका हानीकारक तत्वों तथा बिमारी पैदा करने वाले जिवाणुओं से शरीर की रक्षा करते हैं। प्लेटलेट्स रक्त वाहिनियों की सुरक्षा तथा खून बनाने में सहायक होते हैं।
मनुष्य-शरीर में करीब पाँच लिटर लहू विद्यमान रहता है। लाल रक्त कणिका की आयु कुछ दिनों से लेकर १२० दिनों तक की होती है। इसके बाद इसकी कोशिकाएं तिल्ली में टूटती रहती हैं। परन्तु इसके साथ-साथ अस्थि मज्जा (बोन मैरो) में इसका उत्पादन भी होता रहता है। यह बनने और टूटने की क्रिया एक निश्चित अनुपात में होती रहती है, जिससे शरीर में खून की कमी नहीं हो पाती।प्रत्येक रक्दान किसी ना किसी इंसान के लिए जीवन का उपहार है। बीमार Blood Donationलोगों को रक्तदान के माध्यम से नया जीवन दिया जाता है। खून हमारे पूरे शरीर में लाल रंग का तरल पदार्थ है जो जीवनदायी है। खूनदान की इस महत्ता को देखते हुए हर वर्ष 1 अक्टूबर को पूरे भारत में और 14 जून को विश्वभर में रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इस दिन बहुत सारे रक्तदान कैंप लगाये जाते हैं यहां पर ज्यादातर लोगों को खून दान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि ज्यादा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ सके। हम कभी कभी गंभीर हालत में बीमार पड़ जाते हैं तो इससे हमारे शरीर में खून की कमी हो जाती है। तभी स्वस्थ मनुष्य के शरीर से खून लेकर बीमार आदमी को चढ़ाया जाता है ताकि वह उसके लिए जीवनदायी बन सके।
Answer:
hello what are you doing ma'am