Hindi, asked by gopisairamgopi5436, 1 year ago

Paragraph about Indra Gandhi in hindi

Answers

Answered by vishu592
3

श्रीमती इंदिरा गाँधी एक महान राजनेत्री के साथ ही दृढ़ चरित्र की महिला थीं जिसके लिए वह केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के अनेक हृदयों में राज करती थीं । वे एक महान पिता की महान पुत्री थीं । वे बचपन में प्रियदर्शनी के नाम से जानी जाती थीं ।

श्रीमती इंदिरा गाँधी जी का जन्म 19 नवंबर 1917 ई॰ को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में हुआ था । श्रीमती गाँधी उस परिवार में जन्मी थीं जो पूर्ण रूप से देश की सेवा के लिए समर्पित था । इनके पिता पं॰ जवाहर लाल नेहरू तथा माता कमला नेहरू थीं। बाल्यावस्था से ही उच्च स्तर के राजनीतिक वातावरण का प्रभाव बहुत हद तक उनके जीवन चरित्र में देखने को मिलता है ।

उनकी शिक्षा-दीक्षा इलाहाबाद के फोर्ड तथा गुरु रवींद्रनाथ टैगोर के विद्‌यालय शांति निकेतन में हुई । सन् 1942 ई॰ में उनका विवाह एक पारसी युवक फिरोज गाँधी से हुआ । 18 वर्ष के वैवाहिक जीवन के उपरांत उनके पति की मृत्यु हो गई । राजीव तथा संजय उनके दो पुत्र थे ।

इंदिरा गाँधी ने बचपन से ही अपने परिवार को राजनीतिक गतिविधियों से घिरा पाया। अत: उनके व्यक्तित्व पर भी राजनीति का तीव्र प्रभाव पड़ा । इलाहाबाद में उनका घर ‘ आनंद भवन ‘ कांग्रेस पार्टी की अनेक गतिविधियों का केंद्र था ।

Similar questions