Paragraph about mobile advertisement in hindi?
Answers
Answer:
plzz plzz follow me and mark me as brainliest
Explanation:
मोबाइल शब्द मोबिलिटी अर्थात चलना – फिरना से लिया गया है। जिसका स्पष्ट अर्थ है वह साधन जो चलते फिरते भी आपके साथ हो।
मोबाइल फोन वर्तमान समय की आवश्यकता बन गई है।
वैश्विक स्तर पर संचार क्रांति ने अपने पांव पसार लिए हैं।
इसका प्रमुख कारण संचार के क्षेत्र में नवीनतम अविष्कार दिन – प्रतिदिन किए जा रहे हैं। जिसका सामान्य सा उद्देश्य व्यक्ति के जीवन में संचार की सुविधाओं को सरल करना तथा आर्थिक क्षेत्र का विकास करना है।
आज के दौर में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है , जिससे मोबाइल अथवा इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ती हो।
आज सामान्य और छोटा सा कार्य भी मोबाइल और इंटरनेट के बिना संभव नहीं है।
घर , बाजार , विद्यालय , चिकित्सालय इत्यादि सभी जगह मोबाइल और इंटरनेट की उपलब्धता और उसके सरल उपयोग के माध्यम से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। मोबाइल के सुविधाजनक तथा सस्ती उपलब्धता के कारण प्रत्येक व्यक्ति के पास लगभग मोबाइल की सुविधा उपलब्ध है।
मोबाइल के अनेकों फायदे भी व्यक्ति के जीवन में है तो इसके अनेकों नुकसान भी है।
आज हम विस्तार से मोबाइल के फायदे अथवा नुकसान का अध्ययन करेंगे –
मोबाइल के फायदे – Advantages of Mobile phone in Hindi
Read the advantages of Mobile phone in Hindi with detail in esay language. Read every point carefully.
1. संपर्क – Communication
मोबाइल के आगमन से समाज में संपर्क का माध्यम सुगम हुआ है। पूर्व समय में जहां अपने सगे संबंधियों से संपर्क करने के लिए चिट्ठी – पत्रि का प्रयोग किया जाता था। कई बार यह चिट्ठी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाती थी। जिसके कारण भेजी गई सूचना दूसरे व्यक्ति तक पहुंच ही नहीं पाती थी।
रास्ते में या तो डाकिया उस चिट्ठी को रोक लेता या कहीं खो जाती।
जिसमें सदैव संशय बना रहता था कि हमारे द्वारा भेजा गया संदेश दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा या नहीं।
Ad by Valueimpression
कितनी बार भेजने के बाद वह चिट्ठी एक बार भेजे गए स्थान तक पहुंच पाती थी।
ऐसी अनेकों समस्याएं पूर्व समय में होती थी।
किंतु मोबाइल के आने से संपर्क का साधन सुगम हो गया है।
आज क्षणभर में व्यक्ति अपने सगे – संबंधियों से बात कर लेता है।
यहां तक कि वर्तमान समय में वीडियो कॉलिंग की सुविधा के आगमन से एक – दूसरे को चलचित्र के माध्यम से भी देखा जा सकता है और वार्तालाप किया जा सकता है।
मोबाइल में निश्चित रूप से दो व्यक्तियों के बीच की दूरी को कम किया है।
जहां चिट्ठियों के आदान-प्रदान में महीनों का समय लग जाया करता था वही यह कुछ क्षण में संभव हो गया है।
2. जानकारी – Information
मोबाइल के माध्यम से आज अपने आसपास समाज अथवा वैश्विक स्तर की जानकारी भी तुरंत मिल जाती है। मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होने के कारण एक व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से पूरे देश की घटनाओं पर नजर रखता है।
उसे क्षणभर की जानकारी भी प्राप्त हो जाती है।
सरकारी अथवा गैर सरकारी जिस सूचना को वह प्राप्त करना चाहता है , वह मोबाइल के माध्यम से उपलब्ध हो जाता है। विद्यार्थियों के लिए भी यह काफी सुगम हो गया है। इसके माध्यम से विद्यालय पाठ्यक्रम परीक्षा आदि की संपूर्ण जानकारियां मोबाइल के माध्यम से प्राप्त हो जाती है।
पूर्व समय में जहां एक शिक्षार्थी परीक्षा का फॉर्म भरकर भूल जाया करता था , वही आज मोबाइल के माध्यम से उस परीक्षा से संदर्भित सभी तिथियां s.m.s. अथवा इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल पर प्राप्त हो जाता है। यह सुविधा पूर्व समय में उपलब्ध नहीं थी , जिसके कारण विद्यार्थी उन सभी जानकारियों से दूर रहता था जो उसके लिए उपयोगी थी।
3. सूचना –
मोबाइल वर्तमान समय में सूचना का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है।
इसकी उपलब्धता ने ईमेल , फेसबुक ट्विटर आदि से अधिक प्रसिद्धि प्राप्त कर ली है। मोबाइल के आगमन से चिट्ठी का युग समाप्त हो गया। जहां चिट्ठी के आदान-प्रदान में महीना लग जाया करता था , आज वह कुछ सेकेंड में कार्य पूरा हो जाता है।
अर्थात सूचना क्षणभर में आदान-प्रदान हो जाया करती है।
मोबाइल में मौजूद इंटरनेट ईमेल , व्हाट्सएप आदि अनेक सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना तुरंत आदान-प्रदान हो जाया करती है।
जिसका फायदा स्पष्ट रूप से समाज को मिल जाता है।