Hindi, asked by Mindteaser, 1 year ago

paragraph about peacock in Hindi​

Answers

Answered by Samrridhi
15

मोर :

मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है l इसे अलग अलग नामो से जाना जाता है l जैसे - मयूर, शिखंडी आदि l कहा जाता है की मोर अक्सर काले घनो ( बादलों ) को देखकर बहुत खुश होते है और बारिश मे सभी मोर नाचने लगते है l यह गहरे हरे रंग और चमकीले नीले रंग के होते है l इनके लम्बे सुन्दर पंख इनकी सुंदरता और भी निखार देते है l साल 1963 मे मोर को भारत का राष्ट्रिय पक्षी घोषित किया गया था l पुराणों के अनुसार मोर भगवान शिव के पुत्र श्री कार्तिकेय का वाहन कहा गया है l इसलिए मोर के कारण कार्तिकेय जी का नाम मयूरेश्वर भी पड़ा l

Attachments:
Similar questions