Hindi, asked by adrdggg7981, 1 year ago

Paragraph importance of forest in hindi

Answers

Answered by MonarkSingh
28
Here is your answer.
प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते थे । यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं । हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं ।

वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं । प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वजों, ऋषियों-मुनियों व संतों के लिए वन तपस्या का प्रमुख स्थान रहा है । इन्हीं वनों में महान ऋषियों के आश्रम रहे हैं जहाँ पर संत एवं उनके शिष्य रहते थे । समाज में इनका विशेष स्थान था जिन्हें लोग पूर्ण श्रद्‌धा एवं विश्वास से देखते थे ।

पूर्व चिकित्सकों एवं वैद्‌यों के लिए वन महान औषधियों का स्त्रोत थे। रामायण की कथा में मेघनाथ के अमोघ अस्त्र के प्रहार से लक्ष्मण का जीवन बचाने के लिए संजीवनी वनों में ही उपलब्ध थी । वृंदावन का भगवान श्रीकृष्ण एवं राधिका के पवित्र प्रेम से सीधा संबंध रहा है । उनका यह संबंध देवी-देवताओं के प्रकृति प्रेम को दर्शाता है ।

वनों में अनेक प्रकार के पेड़-पौधों का भंडार होता है जो विभिन्न प्रकार से मानव के लिए उपयोगी है । पीपल के वृक्ष का हमारे लिए आध्यात्मिक महत्व तो है ही साथ ही साथ यह अत्यंत गुणकारी भी है क्योंकि यह प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देकर मानव मात्र का कल्याण करता है ।

Hope it helps...
Plzzz mark me as brainliest.....
Answered by halamadrid
6

■■ वन (forest) का महत्व:■■

वन मनुष्यों के लिए प्राकृति की महत्वपूर्ण देन है।वन बहुत महत्वपूर्ण होते है।वे कई जानवरों और पक्षियों के रहने के लिए घर की भूमिका निभाते है।वन में मौजूद पेड़,पौधों और फूल कई सारे कामों के लिए मददगार साबित होते है।

वन वातावरण में तापमान और ऑक्सीजन की मात्रा को बनाए रखते है।वन बारिश की मात्रा में वृद्धि और ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकने में मदद करते है। वन मृदा अपरदन को भी रोकते है।इसलिए वन संरक्षण करना बहुत जरूरी है।

Similar questions