Hindi, asked by manglikbhavya, 1 year ago

paragraph in hindi on -"आदर्शों की बातें करना तो बहुत आसान है पर उन पर चलना बहुत कठिन है" (minimum 100 words)

Answers

Answered by shishir303
13

आदर्शों की बात करना तो बहुत आसान है पर उन पर चलना बड़ा कठिन है।

पर उपदेश कुशल बहुतेरे।

जे आचरहिं ते नर न घनेरे।।

ये पंक्तिया इस बात को एकदम सही साबित करती हैं कि आदर्शों की बात करना तो आसान है पर उन पर चलना कठिन है। इन पंक्तियों का भाावार्थ है कि दूसरों को उपदेश देना तो बहुत आसान है लेकर खुद पर अमल करना बहुत कठिन।

हमारे आज के समय के लोग इसी प्रवृत्ति का अनुसरण कर रहे हैं। हम दूसरों को तो अच्छा अच्छा काम करने के लिए बड़े-बड़े प्रवचन दें देते हैं, लेकिन स्वयं उस पर अमल नहीं करते हैं। हमारे समाज में एक दोहरे मापदंड वाल आचरण व्याप्त है। आदर्श की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले स्वयं उन आदर्शों पर नही चलते हैं यह आज के समय की सच्चाई है।

दरअसल आदर्श की बातें करना तो बड़ा आसान है, लेकिन आदर्शों को पालन करने की राह बड़ी कठिन होती है, और कठिन राह पर चलने की हिम्मत हर कोई नहीं कर पाता। सब आसान राह को ही चुनते हैं। लेकिन हम दूसरों को उन आदर्शों पर चलने के बड़े-बड़े उपदेश देने लगते हैं, क्योंकि कहने में कुछ नहीं जाता।

उपदेश के चंद वाक्य कह देने से हमारा बहुत थोड़ी सी ही मेहनत लगती है, इसलिए हम दूसरों को बड़े-बड़े आदर्शों का पालन करने का उपदेश देने लगते हैं। वैसे भी समाज के लोगों की यही प्रवृति होती है कि आदर्शों के पालन की जिम्मेदारी हमारी नही सामने वाले बंदे की है, हम तो केवल उपदेश देने के लिये पैदा हुये हैं।

Similar questions