Hindi, asked by shashikv90, 3 months ago

Paragraph in hindi on the topic polution 80 to 100 words

Answers

Answered by princesssiddhi
1

Answer:

mark as brainlist first

Explanation:

प्रदूषण एक गंभीर पर्यावरणीय समस्या है। यह पृथ्वी पर जीवन को प्रभावित कर रहा है।

प्रदूषण मुख्यतः 4 प्रकार का होता है वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, भू प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण।

वाहनो के बढ़ती संख्या की वजह से हानिकारक और ज़हरीली गैसों का स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है वही दूसरी और कारखाने और खुले में आग जलाना, वायु प्रदुषण के मुख्य कारण हैं। कारखानें भी निर्माण प्रक्रिया के दौरान कुछ विषाक्त गैसें, गर्मी और ऊर्जा रिलीज करते है वायु प्रदूषण इंसान और जानवरों में फेफड़ों के कैंसर सहित अन्य सांस की बीमारियां उत्पन्न कर रहीं हैं|

कारखानों, उद्योगो, सीवेज सिस्टम और खेतों आदि के हानिकारक कचरे का सीधे तौर पे नदियों, झीलों और महासागरों के पानी के मुख्य स्रोत में मिलाना जल प्रदुषण का मुख्य कारण है।

उर्वरक, कवकनाशी, शाकनाशी, कीटनाशकों और अन्य कार्बनिक यौगिकों के उपयोग के कारण भू प्रदूषण होता है।

भारी मशीनरी, वाहन, रेडियो, टीवी, स्पीकर आदि द्वारा उत्पन्न ध्वनि, ध्वनि प्रदूषण के कारण है जो की सुनने की समस्याओ और कभी कभी बहरापन का कारण बनती हैं।

प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है जिससे की हम एक स्वस्थ्य और प्रदुषण मुक्त वातावरण पा सके।

Answered by dimpletwinkle07
1

Answer:

जब वायु, जल, मृदा आदि में अवांछनीय तत्व घुलकर उसे इस हद तक गंदा कर देते है, कि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालने लगे तो उसे प्रदूषण कहते हैं। प्रदूषण से प्राकृतिक असंतुलन पैदा होता है। साथ ही यह मानव जीवन के लिए भी खतरे की घंटी है। ... वनों की अंधाधुंध कटाई भी प्रदूषण के कारको में शामिल है

Similar questions