paragraph on atmabaal in hindi
Answers
Answer:
स्वावलम्बन अथवा आत्मनिर्भरता दोनों का ही अर्थ है- हमें अपने सहारे रहने अर्थात् स्वयं पर निर्भर रहना। ये दोनों ही शब्द हमें स्वयं परिश्रम करने, सभी प्रकार के दुःख एवं कष्टों को सहकर भी अपने पैरों पर खड़े रहने की शिक्षा और प्रेरणा देते हैं। यह हमारी जीत की प्रथम सीढ़ी है।
Explanation:
please follow me friend....
Answer:
जीवन में आगे बढ़ने का सर्वोत्तम मार्ग है खुद पर विशवास ...
जो लोग खुद पर विश्वास रखकर खुद पर भरोसा करते है , जीवन में कभी मार नहीं खाते ...
ऐसे लोग मुश्किलों को भी आसान करलेते हैं और सफलता सदैव उनके कदम चूमती है....
आत्म विश्वास से युक्त इंसान कभी भी दूसरों के साथ अपना नुक़ाबला नहीं करते , वे अपने विश्वास के बल पर आगे बढ़ते हैं ....
दूसरा ऐसे लोग सदा पॉजिटिव सोच रख कर ही अपने गंतव्य तक पहुँच जाते हैं ....उन्हें आंतरिक शक्ति सदा प्रेरित कर हिम्मत
देती रहती है ...
नेगेटिव सोच कभी भी अपना साया इन पर पड़ने नहीं देती ...सो आत्मबल जीवन की शक्ति है और पॉजिटिव सोच उसका संचार करती है .