Hindi, asked by umairhusaini3977, 1 year ago

paragraph on bachpan ki koyi shararat in hindi

Answers

Answered by jacobcunningham202
12

बचपन के दिन कितने सुहावने थे ? बचपन में मुझे सारा संसार उल्लासमय और आनन्ददायक लगता था । चिंता की कोई बात नहीं थी । जब कभी मैं चिल्ला पड़ता, कोई-न-कोई मुझे गोद में उठाकर पुचकार लेता । मैं किसी-न-किसी की गोद में होता था ।

मेरा जन्म बड़े अमीर और समृद्ध परिवार में नहीं हुआ था । इसलिए मेरी माँ ही सदा मेरी देखभाल किया करती थी । मुझे किसी नौकर या नर्स के सहारे नहीं छोड़ा गया ।

मेरा स्कूल, मेरे मित्र और अध्यापक:

जब मैं छ: वर्ष का हुआ तो मुझे एक छोटे किन्तु अच्छे स्कूल में भर्ती करा दिया गया । जल्दी ही दो-तीन लड़कों से मेरी दोस्ती हो गई । आज तक मुझे बचपन के अपने दोस्तों तथा अध्यापको के चेहरे याद हैं । जब मैं छोटा था, तो मुझे अपने स्कूल के अध्यापक अच्छे नहीं लगते थे क्योंकि कभी-कभी वे मुझे पीट देते थे ।

यह बड़े हर्ष की बात है कि अब पीटने की क्या समाप्त हो गई है । हमें सवेरे ही स्कूल जाना पड़ता था । अन्य अधिकांश बच्चों की ही भांति प्रारभ में मुझे जल्दी उठना और स्कूल जाना अच्छा नहीं लगता था । मेरी मां बड़े प्यार-दुलार से और कभी-कभी डांट कर उठाती ।

मैं बड़े अनमने ढंग से स्कूल के लिए तैयार होता था । लेकिन जब मैं कुछ बड़ा हुआ और स्कूल में दोस्त बन गए तो पढ़ाई में मेरी रुचि बढ़ गई और मैं बड़ी प्रसन्नता से रकूल जाने लगा ।

मेरी शरारतें, सैर और देर से लौटना:

दोपहर के बाद हम सब बच्चे सड़क पर तरह-तरह के खेल खेलते और आपस में शरारतें और छेड़छाड़ किया करते थे । मैं बचपन में बहुत शरारती और उधमी था । जब मैं पगड़ी लगाये किसी व्यक्ति को सड़क से गुजरता देखता, तो मौका पाते ही पीछे से उसकी पगडी खींच कर भाग जाता ।

वह व्यक्ति गुस्से से गालियाँ देता । एक बार मैंने राह में बैलगाड़ी खड़ी देखी । गाडीवान गाड़ी से उतर कर कुछ काम से थोड़ी दूर चला गया । मैं गाड़ी पर चढ़ गया और बैलों की रस्सियाँ पकड़कर खींच दीं । बैलगाड़ी लेकर भाग पड़े । कुछ दूर निकला था कि गाड़ीवान चिल्लाता हुआ पीछे भागने लगा ।

मैं गाड़ी से कूद गलियों में भाग लिया । उस दिन मुझे बड़ा मजा आया । मैंने जब उस घटना को बड़े गर्व से अपनी मा को सुनाया, तो उन्होंने मुझे बहुत डांटा और ऐसी शरारतें करने से रोका । उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया कि मुझे कोई चोट नहीं आई ।


जब मैं केवल दस वर्ष का था, तो मैं पास के गाँव के एक बड़े तालाब पर दोस्तों के साथ निकल पड़ा । चूंकि हमारा यह कार्यक्रम एकाएक बना और दोपहर तक हमें लौट आना था, इसलिए मैंने अपने घर पर कोई सूचना नहीं दी । दैवयोग से हम लोग रात तक लौट पाये ।

मेरे मां-बाप बड़े परेशान थे । दोपहर के बाद उन्होंने हर संभव जगह और गलियों में मेरी बड़ी तलाश की, किन्तु मैं नहीं मिला । अंत में वे बड़ी परेशानी की हालत में घर के दरवाजे पर खड़े सोचने लगे कि अब क्या किया जाये ।

साथ ही वे मेरी राह भी तक रहे थे । इतने में उन्होंने मुझे दूर से आते देख लिया । वे गुरुसे से लाल होकर मेरी ओर लपके और एक हाथ से मेरी दोनों बाँहें पकड़कर मुझे जोर से थप्पड़ मार दिया । मैं रोने लगा । उन्होंने दूसरा हाथ उठाया ही था कि दौड़ती हुई मेरी मां ने आकर पिताजी का उठा हाथ पकड़ लिया ।

मुझे बुरी तरह डांट-फटकार कर छोड़ दिया गया । मेरे पिता बड़े सरल स्वभाव के हैं, लेकिन कभी-कभी वे बड़े कठोर बन जाते हैं लेकिन मां हमेशा मेरे प्रति बड़ी सदय रहतीं हैं । इसीलिए मैं पिता के बजाय मां को अधिक प्यार करता हूँ ।

परेशानियों और चिन्ता का प्रारंभ:

जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ती गई, मुझे पढ़ाई की चिन्ता होने लगी तथा छोटे-छोटे सांसारिक मामलों में परेशानियाँ आने लगीं । अब मैं हाईस्कूल में पहुंच गया था । मुझे हाईस्कूल की परीक्षा की तैयारी करनी थी । साथ ही पन्द्रह वर्ष के किशोर के रूप में अब बाजार आदि से सामान वगैरह लाने में भी मुझे अपने पिता का हाथ बटाना पड़ता था । सुबह-सुबह सजिनशा लाने का काम तो मेरे जिसे ही था ।

उपसंहार:

बचपन चिन्ताओं से मुका होता है । बच्चे के कंधे पर न कोई जिम्मेदारी होती है और न उसे अपने कर्त्तव्य की परवाह होती है । बच्चे का काम खाना, पीना, सोना और खेलना होता है । रोटी खाते समय या दूध पीते समरा उन्से कभी यह ख्याल नहीं आता कि रोटी कैसे आई है या उसे लाने में कितनी मेहनत करनी पड़ी है ।

केवल धर को कर्ता ही यह जानता है । घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर भी बच्चे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । बच्चा सदैव अज्ञान और निष्कपटता की दुनिया में जीता है । वर्डसवर्थ ने बिल्कुल ठीक कहा है कि हम अपना बचपन स्वर्गिक वातावरण में बिताते हैं । बीते दिनो की मधुर यादें अभी तक मुझे पुलकित कर देती हैं ।

Answered by 1805060449
3

Answer:

जब मैं पाँच साल का था तो मुझे सबसे ज़्यादा चॉकलेट चाहिए थी। हम अपनी दादी के पास गए। जब सभी दोपहर की नींद ले रहे थे या कार्यालय गए थे तो मैंने रेफ्रिजरेटर की जाँच की और एक लिपस्टिक पाया। मैं बालकनी में गया और उसके साथ दीवारों पर चित्र बनाना शुरू किया। लिपस्टिक उपयोग की नहीं थी लेकिन मुझे बहुत डांट नहीं लगी।

Explanation:

Similar questions