English, asked by aragulshan12377, 4 months ago

Paragraph on believe in yourself in hindi 200 words

Answers

Answered by HiddenPrincess
2

Explanation:

आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं और अपने आप में विश्वास करते हैं या नहीं। “

अगर हम अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें अपने आप में भरोसा करना होगा।

हमारे जीवन में self-belief का होना बहुत जरूरी है।अगर हम किसी काम को करने से पहले ये सोचते हैं कि ये आसान है तो वो हमें आसान लगता है और अगर किसी चीज़ के बारे ये सोचते हैं कि ये आसान नहीं है तो हमें वो आसान नहीं लगता है।

हमारे अंदर कुछ mental barriers होते हैं जो हमें आगे बढ़ने से रोकते हैं।

इनके कारण हमें लगता है कि ये particular काम करना आसान नहीं है।

अगर हम इन mental barriers को पार कर लें तो फिर हमें वो चीज़ आसान लगने लगती हैं।

Hope it helps

Mark me as brainliest

Answered by karnamvishnu5
1

QUESTION :

  • Paragraph on believe in yourself in hindi 200 words.

ANSWER :

  • यानी “आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं और अपने आप में विश्वास करते हैं या नहीं। “

  • अगर हम अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें अपने आप में भरोसा करना होगा।

  • हमारे जीवन में self-belief का होना बहुत जरूरी है।

self belief

  • अगर हम किसी काम को करने से पहले ये सोचते हैं कि ये आसान है तो वो हमें आसान लगता है और अगर किसी चीज़ के बारे ये सोचते हैं कि ये आसान नहीं है तो हमें वो आसान नहीं लगता है।

  • हमारे अंदर कुछ mental barriers होते हैं जो हमें आगे बढ़ने से रोकते हैं।

  • इनके कारण हमें लगता है कि ये particular काम करना आसान नहीं है।

  • अगर हम इन mental barriers को पार कर लें तो फिर हमें वो चीज़ आसान लगने लगती हैं।

School Life

  • आपको याद होगा कि स्कूल में जब हम कभी Mathematics की word problem को देखते थे तो थोड़ी-सी घबराहट होने लगती थी।

  • लेकिन एक बार उसे simplify करने के बाद अगली word problem आसान लगने लगती थी।

  • क्योंकि हमारा mental barrier अब ख़त्म हो चूका होता था।

  • तब हम अपने आप में विश्वास करने लगते थे कि ये word problem आसान ही होगा।

  • और फिर चाहे वो कठिन भी हो पर हम उसे solve कर लेते थे।

❤@vishnu❤

Similar questions
Math, 11 months ago