Hindi, asked by amansharma110705, 1 year ago

paragraph on books in hindi language

Answers

Answered by Chop
2

पुस्तकों से हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है । पुस्तकों के माध्यम से हम तरह-तरह की बातें जान सकते हैं । अच्छी पुस्तकें हमारे लिए बहुत लाभदायक होती हैं । इस प्रकार की पुस्तकों से हमें अच्छी और नई-नई बातों की जानकारी मिलती है, हमारा ज्ञान बढ़ता है । अच्छी पुस्तकें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं । मैं हमेशा अच्छी पुस्तकें पड़ता हूँ । वैसे तो मैंने बहुत सारी पुस्तकें पढ़ी हैं, किंतु ‘रामचरितमानस’ ने मुझे अत्यधिक प्रभावित किया है । यह एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं वरन् साहित्यिक ग्रंथ भी है । प्रत्येक हिंदू इस ग्रंथ की देवता की तरह पूजा करता है । यह एक काव्य-ग्रंथ है, जो अवधी भाषा में लिखा गया है । इसमें चौपाई और दोहे हैं, जिन्हें गाया भी जाता है । इसके रचयिता गोस्वामी तुलसीदास हैं । हिंदी साहित्य में उनका उल्लेखनीय स्थान है । वे रामभक्त कवि थे । इस पवित्र पुस्तक ने मुझे इतना अधिक प्रभावित किया है कि मैं इसका वर्णन नहीं कर सकता । यह एक सरल पुस्तक है । इसकी भाषा सरल है । यह एक बहुमूल्य और आदर्श पुस्तक है । इस पुस्तक से हमें आध्यात्मिक ज्ञान, कर्तव्य-पालन, बड़ों का सम्मान तथा मुसीबत में धैर्य रखने की शिक्षा मिलती है । प्रत्येक छात्र को अच्छी और शिक्षाप्रद पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए । इससे विद्यार्थियों के चरित्र-निर्माण पर गहरा असर पड़ता है । इस पुस्तक को पढ़ने से धर्म के मार्ग पर चलने की सीख मिलती है । इसलिए मेरी दृष्टि में ‘रामचरितमानस’ बहुत ही अच्छी पुस्तक है । ‘रामचरितमानस’ में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र का वर्णन है । राम एक आदर्श पुरुष थे । वे चौदह वर्ष तक लक्ष्मण व सीताजी सहित वन में रहे । वे एक आदर्श राजा थे । उन्होंने प्रजा की बातों को बहुत महत्त्व दिया । राम का शासनकाल आदर्शपूर्ण था, इसलिए उनका शासन ‘राम राज’ कहलाता था । सीता एक आदर्श नारी थीं । लक्ष्मण की भ्रातृभक्ति प्रशंसनीय है ।


Happy to help: )

Similar questions