paragraph on computer in Hindi (easy)
Answers
आधुनिक युग में विज्ञान की मदद से मनुष्य ने कई महत्वपूर्ण आविष्कार किए हैं । कंप्यूटर इनमें से एक प्रमुख आविष्कार है । यह आदमी के दिमाग की तरह कार्य करता है । इसमें देश-दुनिया की सभी आवश्यक जानकारियाँ भरी होती हैं । इन जानकारियों को कंप्यूटर याद रखता है तथा माँगे जाने पर तुरंत प्रदर्शित भी कर देता है । बड़ी से बड़ी गणनाएँ यह पलक झपकते कर सकता है जिसे करने में आदमी को घंटों लग जाएँ । कंप्यूटर के आविष्कार के परिणामस्वरूप दुनिया में क्रांति आ गई है । सभी कार्यालयों, बैंकों, सार्वजनिक संस्थानों आदि में इसका उपयोग किया जा रहा है । रेल और हवाई यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग में यह प्रमुख भूमिका निभाता है । कंप्यूटर सूचना क्रांति का अग्रदूत बन गया है । विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य-सी होती जा रही है । व्यापार और उद्योग में इसके उपयोग के बिना अब काम नहीं चल सकता । कंप्यूटर आज की एक आवश्यक वस्तु बन गई है ।
Hope you find it helpful.
कंप्यूटर पर निबंध
आधुनिक युग में कंप्यूटर एक ऐसा साधन बन चुका है इसका इस्तेमाल आज हर कोई कह रहा है. आज घर घर में लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी देन है जो हमेशा से लोगों का कल्याण करते आए हैं और आगे भी कर रही हैं.
कंप्यूटर के कारण हर दिन आज नए नए आविष्कार हो रहे हैं और दुनिया तरक्की की ओर बढ़ रही है. इसलिए आज हर किसी को कंप्यूटर के विषय में जानकारी होना जरूरी है.”कंप्यूटर पर निबंध” शिक्षकों का सबसे पसंदीदा टॉपिक है. इसीलिए इस टॉपिक पर बार बार परीक्षा में निबंध दिए जाते हैं.
छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चे तक सभी इस टॉपिक पर लिखते हैं. तो आप समझ ही सकते हैं कि यह टॉपिक कितना ज्यादा जरूरी है. आज के हमारे इस लेख में हम “कंप्यूटर का निबंध हिंदी में” विषय पर पूरी जानकारी देने की कोशिश कर
प्रस्तावना
कंप्यूटर का आविष्कार हो जाने के बाद लोगों के जीवन में इतना बदलाव आया है कि आज बिना कंप्यूटर के लोग अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. कंप्यूटर का उपयोग करके बड़े से बड़ा काम चुटकी में किया जा सकता है. अमेरिका जापान जैसे टेक्नोलॉजी में विकसित देशों के विकसित होने के पीछे का बहुत बड़ा कारण कंप्यूटर ही हैं.
अगर कंप्यूटर ना होता तो गूगल फेसबुक जैसी कंपनियां कभी बनती ही नहीं. कंप्यूटर का ही कमाल है कि आज टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा विकसित हो चुकी हैं कि लोग अब मंगल ग्रह में अपनी बस्ती में जाने के बारे में सोच रहे हैं.
कंम्प्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए डाटा और सूचनाओं को ग्रहण करने के बाद उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार उसे प्रोसेस करता है और प्रोसेस होने के बाद रिजल्ट को यूजर तक पहुंचता हैं. यह एक ऐसा उपकरण है जिसका इस्तेमाल करके बड़े से बड़ा काम कम समय में किया जा सकता है.