Hindi, asked by smkhokhar1986, 11 months ago

paragraph on delhi me pradushan ki samasya in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच सोशल मीडिया पर ‘पलूशन हॉलिडे’ निबंध तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिल्ली के प्रदूषण पर किसी बच्चे ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। बच्चा बता रहा है कि अब से प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है। बच्चा अपनी बात को पुख्ता करने के लिए कई 'वजह' भी गिना रहा है।

निबंध में लिखा है कि प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है। यह हमेशा दिवाली के बाद शुरू होता है। इसमें हमें दिवाली से भी ज्यादा हॉलीडे मिलते हैं। दिवाली में हमें 4 हॉलिडे मिलते हैं। लेकिन प्रदूषण में हमें 6+2=8 हॉलिडे मिलते हैं।इसमें लोग अलग-अलग मास्क पहनकर घूमते हैं। घरों में काली मिर्च, शहद व अदरक ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं यह बच्चों के लिए अधिक प्रिय है।

बता दें कि यहां लिखनेवाला स्कूलों की छुट्टी का जिक्र कर रहा है। पलूशन की वजह से दिल्ली-एनसीआर के स्कूल दो बार बंद किए जा चुके हैं।

Answered by rithvik301
0

Answer:

Explanation:

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच सोशल मीडिया पर ‘पलूशन हॉलिडे’ निबंध तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिल्ली के प्रदूषण पर किसी बच्चे ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। बच्चा बता रहा है कि अब से प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है। बच्चा अपनी बात को पुख्ता करने के लिए कई 'वजह' भी गिना रहा है।

निबंध में लिखा है कि प्रदूषण दिल्ली का प्रमुख त्योहार है। यह हमेशा दिवाली के बाद शुरू होता है। इसमें हमें दिवाली से भी ज्यादा हॉलीडे मिलते हैं। दिवाली में हमें 4 हॉलिडे मिलते हैं। लेकिन प्रदूषण में हमें 6+2=8 हॉलिडे मिलते हैं।इसमें लोग अलग-अलग मास्क पहनकर घूमते हैं। घरों में काली मिर्च, शहद व अदरक ज्यादा प्रयोग किए जाते हैं यह बच्चों के लिए अधिक प्रिय है।

बता दें कि यहां लिखनेवाला स्कूलों की छुट्टी का जिक्र कर रहा है। पलूशन की वजह से दिल्ली-एनसीआर के स्कूल दो बार बंद किए जा चुके हैं।

Similar questions
Math, 6 months ago