Paragraph on eye donation in hindi
Answers
Answer:
व्यक्ति अपने लिए तो जीता है लेकिन दूसरों के लिए जीना सीखे। आज देश की एक बड़ी आबादी अंधत्व का शिकार है। यदि हम अपने जिंदा रहते ही नेत्रदान का संकल्प पत्र भर दें एवं अपने परिजनों एवं समाज के अन्य लोगों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करें तो अंधत्व की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है।
कोई भी व्यक्ति चाहे, वह किसी भी उम्र, लिंग, रक्त समूह और धर्म का हों, वह अपनी आँखें दान कर सकता है। कॉर्निया को मृत्यु के एक घंटे के भीतर निकाला जाना चाहिए। नेत्रदाता दो कार्निया से नेत्रहीन व्यक्तियों की दृष्टि बचा सकता हैं। नेत्र निकालने में केवल 10 से 15 मिनट लगते हैं तथा चेहरे पर कोई निशान एवं विकृति नहीं होती है।
विश्व दृष्टिदान दिवस का उद्देश्य, नेत्रदान के महत्व के बारे में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता पैदा करना है तथा लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आँखें दान करने की शपथ लेने के लिए प्रेरित करना है। ... साथ ही, इस रंगबिरंगी दुनिया का आनंद भी हम अपनी इन्हीं आँखों के माध्यम से ही उठा पाते हैं।
Explanation:
hope it will help you.....