English, asked by arjavjain1234k, 1 year ago

paragraph on how we have spended our holidays in hindi

Answers

Answered by preksha1470
0
मेरा स्कूल 14 मई को ग्रीष्मावकाश के लिए बन्द हो गया । मैंने पहले से घर जाने का कार्यक्रम बना रखा था । अत: स्कूल बन्द होते ही मैंने अपना सामान बाँधा और सहारनपुर के लिए पहली गाड़ी पकड़ ली ।

शाम को मैं अपने घर पहुच गया । कई महीनों के बाद मुझे देखकर मेरी माँ बड़ी प्रसन्न हुई और उसने मुझे छाती से लगा लिया । अपने भाई-बहनों से मिलकर मैं भी बहुत खुश था ।

मित्रों के साथ:

अगले दिन मेरे मित्र मुझसे मिलने आने लगे । मै भी बड़ी गर्मजोशी से उनसे मिला । शाम को मैं अपने कुछ मित्रों के साथ घूमने निकल पड़ा । मार्ग में बहुत-से पुराने परिचित मिले । मुझे स्कूल में छुट्‌टियों के दौरान कुछ पढ़ाई-लिखाई का काम दिया गया था ।

सुबह मैं वह काम पूरा करता । इस तरह मित्रों से मिलते-जुलते और स्कूल का काम करने में मुझे दो सप्ताह लग गए । अब केवल पढाई दुहराने का काम बच गया था । घर आए पन्द्रह दिन गुजर गए और पता ही नहीं लगा । पन्द्रहवे दिन मेरे बड़े भाई का पत्र मिला । वे आगरा में रहते थे ।

उन्होंने मुझे आगरा आने को लिखा था । इस प्रस्ताव को पढ़कर मेरी बांछें खिल पड़ी, लेकिन थोड़ी ही देर में यह याद करके मेरा उत्साह ठंडा पड़ने लगा कि आगरा में बहुत गर्मी पड़ती है । लेकिन वही का ताजमहल तथा अन्य ऐतिहासिक स्थल देखने की लालसा ने मुझे प्रसन्नता दी ।

मैंने मन को यह कह कर समझा लिया कि गर्मी में मेरा भाई भाभी आदि रह सकते हैं, उसमें मुझे क्या विशेष कष्ट होगा । मैं उसी दिन रात की गाड़ी से आगरा के लिए रवाना हो गया और प्रातःकाल आगरा पहुँच गया ।


kshatriya66: hii
kshatriya66: hlo preksha
Answered by SerenaPrandig
1
पुराने दोस्तों से मिले

सर्दिया दोस्तों से मिलने के लिए काफी रोमांचक समय होता है| पुराने दोस्तों से मिले जिनसे आप काफी समय से मिले नही है| सर्दियों की ठंडी हवा में लंबी राइड पर जाए | थोड़ा साथ समय बिताये जंहा आप लोग अक्सर समय बिताया करते थे और गरम गरम छाये संग पोकडे खाये | अक्सर हम काम में इतने बिजी हो जाते हैं की अपने दोस्तों तक को भूल जाते हैं| हम चाहे कितनी बिजनेस में सफलता पा लें दोस्तों लेकिन दोस्तों का साथ हर किसी को नहीं मिलता इसलिए इस सर्दी उनके साथी मस्ती करें |

Similar questions