Hindi, asked by 1058jyotitiwari, 1 year ago

Paragraph on "jab mene pehli baar jhut bola " in hindi

Answers

Answered by priya1670
40
Ekh din esa kuch hyua ki mujhe jhut bolna pada . Wo mere jindgi ka phala jhut tha .Mai use bol kar bhaut dukhi thi or mujhe dar rahta tha ki mera jhut pakda na jaaye . Usse chupane ke liye mane or bhaut jhoot bolo .Ush jhot ko bolkar mera man khush nahi tha . Mujhe sach bolne mei dar bhi lag raha tha par mai sach bolna chati thi. Wo jhut tha chota par use chupate chupate wo bhaut bada ban gaya.Wo mere life ka phala or aakhri jhut tha.
Answered by coolthakursaini36
59

जब मैंने पहली बार झूठ बोला

यह बात एक साल पुरानी है। उस दिन मैं स्कूल जाने के लिए तैयार हुआ तो मैंने देखा कि पिताजी ने अलमारी के ऊपर दस रुपए रखे हैं। मैंने सोचा पिताजी को इन रुपयों की याद नहीं रही है और मैंने वह पैसे अपनी जेब में डाल लिए। उन पैसों को मैंने दिन में खर्च कर दिया।

जब शाम को पिताजी आए तो उन्होंने मुझसे उन पैसों की बात की तो मुझे डर लगने लगा। मैंने अपनी जिंदगी में उस दिन पहली बार झूठ बोला कि वह पैसे मैंने नहीं लिए हैं। पिताजी ने मम्मी को पूछा उन्होंने भी मना कर दिया। अब मुझे और भी डर लगने लगा।

तभी मम्मी पापा ने मुझे बहुत प्यार से समझाया और बोला कि बेटा इस तरह पैसे उठाना चोरी कहलाता है और झूठ बोलना पाप है। मैं रोने लगा और प्रण लिया कि अब मैं अपनी जिंदगी में कभी झूठ नहीं बोलूंगा।

Similar questions