Hindi, asked by bhagyshreechoudhari7, 8 hours ago

paragraph on लोकतत्रं में आम आदमी का स्थान

● मानव के अधि कार

● अपनी बात कहने हेतु प्रदर्शन और आंदोलन : उचि त या अनुचि त

● अधि कार के लि ए उपयोगी सुझाव​

Answers

Answered by akshaykumar1lack
11

Answer:

लोकतंत्र में काफी खामियां हैं, किंतु अन्य पद्धतियों के मुकाबले यह बेहतर माना गया, क्योंकि शासक चुनने का अंतिम अधिकार जनता के हाथ में होता है। विंस्टन चर्चिल का एक चर्चित वक्तव्य है कि लोकतंत्र सबसे निकृष्ट शासन पद्धति है सिवाय उनके जिनकी परख पहले की जा चुकी है। इसलिए चर्चिल ने यह भी कहा कि एक छोटा आदमी, एक छोटे बूथ में प्रवेश कर, एक छोटी पेंसिल से कागज के एक छोटे टुकड़े पर एक छोटा निशान बनाकर एक बड़ा फर्क लाता है। यानी लोकतंत्र में छोटे आदमी की सीधी भागीदारी है।

Similar questions