Hindi, asked by sunainagupta1983, 9 months ago

paragraph on मेरा priy धारावाहक I will mark the best answer a brianliest

Answers

Answered by kunal8789
1

Answer:

दूरदर्शन पर प्रतिदिन अनेक धारावाहिक आते हैं और समाप्त हो जाते हैं , परंतु कुछ धारावाहिक जनता की वर्षों से विशेष रूचि का विषय बने हुए हैं । जिनमें "सब चैनल " का धारावाहिक " तारक मेहता का उल्टा चश्मा " बहुत प्रसिद्ध एवमं लोकप्रिय है ।

यह मेरा भी मनपसंद टी. वी. सीरियल है। इसकी लोकप्रियता का अनुमान इस ही से लगाया जा सकता है , कि यह ८ साल और कई महीनों से नियमित प्रसारित हो रहा है। यह सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे प्रसारित होता है। वर्ष २००८ में जब यह कार्यक्रम सब चैनल ने लॉन्च किया था तो यह केवल सोमवार से गुरुवार ही आता था। परंतु जब निर्माताओं ने इसकी बढ़ती लोकप्रियता देखी तो इसकी अवधि बढ़ा दी । " तारक मेहता का उल्टा चश्मा " का निर्माण 'नीला टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ' कर रही है। इसके निर्माता श्री असित कुमार मोदी जी हैं। इस धारावाहिक के निर्देशक हर्षद जोशी व मालव राजदा हैं। इस कार्यक्रम की मुख्या कहानी गुजराती भाषा के मशहूर लेखक श्री तारक मेहता की वर्ष १९७१ की मैगज़ीन चित्रलेखा में उस वक्त छप रही कॉलम "दुनिया ने ओढा चश्मा " से ली गयी हैं।

Hope it is helping you

And please follow me

Answered by mukeshgupta1977
1

Answer:

हमारे टेलीविजन पर हजारों धारावाहिक चलते हैं मगर कुछ हमें बहुत प्रिय होते हैं जिनका कोई एपिसोड हम मिश करना नहीं चाहते हैं. ऐसा ही एक धारावाहिक है जिनका नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जो मुझे बहुत प्रिय हैं. जीवन की सच्चाई तथा हालातों पर आधारित यह शो करोड़ों भारतीयों खासकर बच्चो में बेहद लोकप्रिय हैं.

28 जुलाई 2008 को सब चैनल पर पहली बार इसे कास्ट किया गया था. पिछले 11 वर्षों से यह निरंतर मेरा प्रिय शो रहा हैं. यह सोमवार से शुक्रवार तक रात साढ़े आठ बजे नित्य आता हैं. पूर्व में यह केवल सोमवार से गुरूवार तक ही टीवी पर आता था. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स, असित कुमार मोदी, नीला टेलेफिल्म्स इसके निर्माता हैं जो एक हाउसिंग सोसायटी (गोकुल धाम सोसायटी) के जीवन पर आधारित घटनाएं दिखाते हैं.

दया (दिशा वकानी), जेठालाल (दिलीप जोशी), बबिता अय्यर (मुनमुन दत्ता), टीपेंद्र (भव्य गांधी) और अंजलि भाभी (नेहा मेहता) तारक मेहता सीरियल के मुख्य किरदार हैं जिन्हें अभिनय हर किन्ही को पसंद आते हैं. इस धारावाहिक ने वर्ष 2015 में सर्वाधिक समय से हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया था.

इस सीरियल का मुझे प्रिय होने का कारण आम आदमी के जीवन से जुडी प्रत्येक कहानी तथा अंत का एक संदेश हैं. सम्पूर्ण भारत की संस्कृतियों का एक ही सोसायटी में संगम तथा जीवन में आने वाली मुश्किलें यथा चोरी, रिश्ता, कभी बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ तो कभी नोटबंदी ; कार्यक्रम के जरिये समाज को अच्छा संदेश देने का प्रयास किया जाता हैं.

भारत की अनेकता में एकता को पर्दे पर दिखाने वाले इस कार्यक्रम ने २८०० एपिसोड पुरे कर लिए हैं. 21 मिनट के एपिसोड में एक अच्छे कहानी एवं संदेश को समाज तक हास्य के तड़के के साथ प्रस्तुत करने वाले तारक मेहता को पदम् श्री सम्मान से भी नवाजा जा चूकी हैं. मेरा प्रिय टीवी सीरियल हमेशा यूँ ही चलता रहे तथा हमें प्रेरणा देता रहे.

Hope you find my answer helpful

Please mark me the brainliest

Similar questions