paragraph on mera a Adarsh vyakti in hindi
Answers
मेरे आदर्श व्यक्ति जिनसे मैं नित्य प्रति कुछ सीखता हूँ वो मेरे वर्ग शिक्षक है Iउनकी दिनचर्या अनुकरणीय है वो प्रातः काल ४ बजे जग जाते हैं और योग प्राणायाम करने के बाद पुरे शहर की दौड़ एक चक्कर लगाते हैं I वे पढाते इस प्रकार हैं जिसे दुबारा पढने की जरुरत नहीं पड़ती I किसी भी विषय को वे बड़ी सरलता से हर बच्चे को समझा देते हैं Iकभी भी वर्ग में विलम्ब से नहीं आते और न किसी बच्चे को सजा ही देते हैं Iउनकी योग्यता के आगे सारे शिक्षक नतमस्तक हैं Iस्कूल के बच्चे ही उनके प्राण हैं Iबच्चों को डरने के लिए उनकी आँखों का ईशारा ही काफी है Iइतनी चुस्ती फुर्ती और तेज़ी देखकर लगता है मानो वो चलती फिरती ऊर्जा हैं I हमें लगता है कि उस चलती फिरती ऊर्जा को अपने अन्दर भर लें और उनके ही जैसे हर विषयों में सबसे आगे हो जाएँ I
"सुरमा नहीं विचलित होते ,कभी नहीं धीरज खोते "I