Hindi, asked by divya7712, 1 year ago

paragraph on mere Sapno Ka Vidyalaya in Hindi ​

Answers

Answered by jot123456
1

Answer:

I don't understand your question?


divya7712: sort paragraph on Mere Sapno Ka Vidyalaya
Answered by yash99214
3

मेरे सपनों का विद्यालय : विद्यालय का उदेश्य होता है कि विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा मिले। मेरे सपनों का विद्यालय ऐसा होना चाहिए कि जहां शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ ,विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास को । विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ खेल कूद , रहन सहन , विज्ञान , कला के क्षेत्र मे भी ज्ञान प्रदान किया जाये। सभी विषय के उच्च शिक्षित एवं जानकार शिक्षक विद्यालय मे तैनात हो। विद्यालय मे उपयुक्त पुस्तकालय हो जो इंटरनेट के माध्यम से विश्व से जुड़ी हो । परंपरागत शिक्षा प्रणाली के साथ साथ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी का भी भरपूर उपयोग हो। विद्यालय मे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाओं का उपयोग करते हुये , चुनिन्दा जानकार शिक्षको के द्वारा ज्ञान प्राप्त किया जा सके। विद्यार्थियो के लिए आवश्यक सभी सुविधाए जैसे पुस्तकालय, इंटरनेट , कम्प्युटर, प्रॉजेक्टर, आदि उपलब्ध हो। मेधावी विद्यार्थी के साथ साथ कमजोर विद्यार्थी पर भी शिक्षको का पूरा ध्यान हो। अगर विद्यार्थी किसी कारणवश विद्यालय आने मे असमर्थ हो तो वह इंटरनेट के माध्यम से भी अपने घर पर भी विद्यालय की कक्षा मे वर्चुयाली उपस्थित रह सके। इस प्रकार मेरे सपनों का विद्यालय आज के युग से कदम से कदम मिला कर चलाने वाला होना चाहिए।

HOPE IT WILL HELP YOU...

Similar questions