Paragraph on my favourite bird peacock in hindi at hindidiviya
Answers
Answer:
Essay on Peacock in Hindi – भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर पर निबंधBy admin Hindi Nibandh 0 Comments
दोस्तो आज हमने Essay on Peacock in Hindi लिखा है मोर पर निबंध कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए है. Peacock Essay in Hindi की सहायता से विद्यार्थी अपनी जानकारी बढ़ा सकते है. इस निबंध के माध्यम से हमने बताया है कि मोर कितना महत्वपूर्ण और पक्षी है इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी है और यह हमारे देश का राष्ट्रीय कब और क्यों बना.
Essay on Peacock in Hindi for Class 2
मोर भारत देश का राष्ट्रीय पक्षी है यह पक्षियों में सबसे सुंदर है. मोर का आकार सभी पक्षियों में सबसे बड़ा होता है. मोर आमतौर पर पीपल बरगद और नीम के पेड़ पर पाया जाता है मोर को ऊंची जगह पर बैठना बहुत पसंद है. मोर के इतना सुंदर होने के पीछे उसका कई रंगों से सुसज्जित होना है.
Essay on Peacock in Hindi
Get Some Essay on Peacock in Hindi for Student – 150, 250, 400 or 1000 words.
मोर का मुंह है और गला बैंगनी रंग का होता है इसके पंखों का रंग हरा होता है जिसमें चांद जैसी बैंगनी, आसमानी, हरे, पीला, रंगों से बनी आकृति होती है.
मोर के पंख इतने कोमल होते हैं कि जैसे कि कोई मखमल का वस्त्र हो. मोर की गर्दन पतली और सुराहीदार जैसी होती है. मौत के पैरों का रंग मटमैला सफेद होता है. मोर की आंखें और मोहे छोटा होता है.
Peacock के बढ़ते शिकार के कारण भारत सरकार ने वन्य-जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत पूर्ण संरक्षण दिया है जिसके बाद मोरों की शिकार में कमी आई है.
Essay on National Bird Peacock in Hindi
मोर बहुत ही शांत और शर्मिला किस्म का पक्षी होता है. मोर हमेशा तीन -चार मोरों के साथ रहता है. मोर सामान्यतः पूरे भारत देश में पाया जाता है लेकिन इस की प्रजाति ज्यादा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में फैली हुई है. मोर हमेशा इंसानों से दूर ही रहना पसंद करता है यह अक्सर बड़े पेड़ों की ऊंची डाल पर या फिर जंगलों में पाया जाता है.
मोर की आवाज बहुत तेज होती है जिसको 2 किलोमीटर दूर से ही सुना जा सकता है लेकिन इसकी आवाज कर्कस भरी होती है. मोर के शरीर का रंग चटक नीले और बैंगनी कलर का होता है.
यह पक्षियों में सबसे बड़ा पक्षी होता है इसके पंख बहुत बड़े होते हैं जिसके कारण यह ज्यादा दूरी तक उड़ने ही पाता है और यह है ज्यादातर चलना ही पसंद करता है.
Answer:
gzhxgjxjgxgjxjcgjxjgcjhxgjxjgxjgxkyxjyxhtztj