Hindi, asked by kanwaranju68, 10 months ago

paragraph on my magical pencil in hindi​

Answers

Answered by keyatrivedi03
2

Answer:

एक रामुपुर नाम का गांव था । गांव मे एक भोला नाम का महेनती लड़का रहता था । वह लड़का खुब गरीब था । वह केवल पेड़ की लकड़ी बेचकर अपना गुजरान चलाता था ।

जंगल उसके गांव से बहुत दूर था । उसे घर से जंगल तक जाने मे ही बहुत समय लग जाता था ।

भोला को चित्र बनाने का बहुत शौख था लेकिन काम के कारण वह चित्र नही बना पाता था क्योकि उसे घर मे बहुत सारे काम करने पड़ते थे । जबकि भोला अकेला ही था इसलिये उसे सारे काम करने पड़ते थे ।

गांव के जंगल मे एक बहुत बड़ा राक्षस रहा करता था जो जंगल मे आने वालो को मार कर खा जाता था ।

राक्षस के कारण गांव के बहुत से लोग जंगल नही जाया करते थे । बहुत ही मुस्किल से लोग राक्षस के हातो से बच पाते थे ।

एक बार भोला को भी राक्षस का सामना करना पड़ गया था । लेकिन भोला तुरंत भागकर वहा से बच गया ।

गांव के लोग कही दुसरे जंगल से लकड़ियाँ काटने लगे लेकिन लोगो की आवश्यकता पुरी नही हो पाती थी । भोला भी दुसरे जंगल से एक पेड़ काटता तो लेकिन वह वहा एक पौधा लगा देता था ।

जिससे वहा दुसरा पेड़ उग सके । इस प्रकार भोला जल्दी जाता था और पेड़ काटकर पौधा लगा देता ।

भोला हमेशा के पेड़ काटता तो वहा एक पौधा लगा देता था ।

ऐसा ही बार – बार करने से एक बार भोला पौधा लगा रहा था कि तभी भगवान प्रकट हो गये । और बोले

भगवान :- बेटा भोला मै तुमहारे इस कार्य से बहुत खुश हु । मै तुम्हे एक पेंसिल(Jadui Pencil) देता हु जो कोई सामान्य पेंसिल नही है ये जादुई पेंसिल है इससे तुम जो चित्र धरती पर बनाओगे वह असली का बन जायेगा ।  

भोला खुशी खुशी वह जादुई पेंसिल ले लिया । जाने से पहले भगवान भोला को एक शर्त बताये कि

भगवान :- इस जादुई पेंसिल से बने जीवित चित्र पर पानी डालोगे तो वह पिघल जायेगा । 

भोला पेंसिल(Jadui Pencil) ले लिया । और भगवान गायब हो गये ।  

भोला जादुई पेंसिल से अपनी जरूरत और गांव के गरीबो की भी जरूरते पुरी करने लगा । एक दिन राक्षस जंगल से गांव की और आ गया ।

पुरे गांव मे तबाही मचा दिया । गांव के कई लोगो को खा गया और जाते जाते कहा की मै अगली बार आउगा तो मुझे बहुत सारे भोजन चाहिये नही तो पुरे गांव वालो को खा जाउंगा ।  

यह बोलकर राक्षस चला गया ।यह देख कर गांव वाले घबरा गये और भोला को उसके जादुई पेंसिल (Jadui Pencil)  से राक्षस से भी बड़ा इंसान बनाने के लिये बोलता है ।

भोला को भगवान की बात याद थी कि भगवान ने कहा था कि “बने हुए चित्र पर पानी नही लगना चाहिये” ।भोला को एक तरकीब सुझा और वह कुछ गांव वालो को बुला कर अपने योजना के बारे मे बताया ।

उसने गांव वालो को बताया कि “मै एक बड़ा सा इंसान बनाउगा जो इस राक्षस से लड़ेगा और वह राक्षस को मारेगा तभी हमारे सारी मुसिबत खत्म होगा” सभी गांव वाले तैयार हो गये ।

भोला जादुई पेंसिल(Jadui Pencil) की मदद से एक बहुत बड़ा इंसान बनाया जिसे बनाने मे उसे पाँच दिन लग गये थे ।

जैसे ही भोला ने बड़ा सा इंसान बनाया के राक्षस आ पहुचा बड़ा इंसान भी उठ गया । राक्षस और इंसान मे घोर लड़ाई हुई ।

बहुत ही खुन खराबा के बाद इंसान जीत गया और राक्षस मर गया । इंसान के जीतने के बाद कुछ समय मे गांव मे घनघोर बारिश होने लगा और इंसान पर पानी पड़ने से इंसान पिघल कर खत्म हो गया ।

सारे गांव वासी राक्षस के मरने की खुशी बारिश मे झुमकर मनाने लगे । इस प्रकार भोला का पेंसिल(Jadui Pencil) एक बड़े राक्षस को खत्म करने मे सफल हुआ ।

सीख :- इसलिये कहते है बुद्धि से बड़ी कोई ताकत नही है 

Explanation:

Hope this helps you..

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

Similar questions