Math, asked by goGirl, 3 months ago

Paragraph on my pet - dog
IN HINDI pls answer asap
its a hundred marks question..

Answers

Answered by classprep
1

Step-by-step explanation:

कुत्ता एक बहुत ही वफादार जानवर माना जाता है। इसीलिए पिछले 30-40 हजार सालों से इंसानो के साथ रह रहा है।

पहले इंसान कुत्तों को अपनी सुरक्षा के लिए पालते थे। कुत्ते इतने ज्यादा वफादार होते है कि एक बार जिसके ऊपर भरोसा कायम हो जाये फिर उसे दोबारा नुकसान नहीं पहुंचाते है। इसी वजह से हमारा और कुत्तों का साथ इतने लम्बे वक़्त से बना हुआ है।

दुनियाँ में हर देश के लोग कुत्ते को पालते है। अमेरिका में ही अकेले 7 करोड़ से भी ज्यादा पालतू कुत्ते है। हमारे घर में भी एक कुत्ता है जिसका नाम हमने बोबो रखा है।

बोबो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। मैं जब भी अकेला होता हूँ बोबो मेरे पास आकर बैठ जाता है, और मस्ती करने लगता है। उसे खेलना बहुत पसंद है और हम सब के साथ वह खेलता रहता है।

Similar questions