Hindi, asked by champdj12, 1 year ago

paragraph on padhne Ki Lagan​

Answers

Answered by yana04
1

Answer:

आपको अच्छा नागरिक बनाता है

एक अच्छा नागरिक बनने के लिए आपको पढ़ना लिखना बहुत जरुरी होता है अच्छे नागरिक में शिक्षा का महत्व पाया जाता है | उसके अंदर शिक्षा की ललख देखी जाती है क्योंकि हर एक शिक्षित नागरिक को उसके मौलिक, नैतिक व कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी होती है जिसकी वजह से वह देश का एक जिम्मेदार नागरिक कहलाता है |

शिखित व्यक्ति को समाज में सम्मान मिलता है

आपने देखा होगा तो लोग पढ़ते-लिखते नहीं है या फिर कम पढ़े-लिखे होते हैं उनकी ज्यादा अच्छी नौकरी नहीं लगती है और जिसके पास नौकरी अच्छी नहीं होती उनका समाज में सम्मान भी कम ही होता है | इसीलिए आपको यह याद रखना है कि शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है इसकी वजह से हमें हमारे समाज में सम्मान मिलता है जिससे हम हमारे समाज में सर उठा कर जी सकते हैं |

इससे हम आत्मनिर्भर बन जाते है

एक इंसान एजुकेटेड होने के बाद खुद की जिम्मेदारियों को समझने लगता है और उसे अपने सभी अधिकारों की नॉलेज होती है जिसकी वजह से मैं एक सेल्फ डिपेंडेंट तथा आत्मनिर्भर हो जाता है | जिसका उसे किसी प्रकार का भय नहीं रहता इसीलिए पढ़ाई हमारे जीवन के लिए उतने ही इंपॉर्टेंट है जिससे की हम आत्मनिर्भर बन सके |

Similar questions