Paragraph on paryavaran sudhar mein yuva varg ka yogdan
Answers
Answer: पर्यावरण का अर्थ है -"हमारे चारों ओर का प्राकृतिक परिवेश |'' पर्यावरण हमारी उपेक्षा के कारण आज प्रदूषित हो गया है | इस प्रदूषण के मुख्य तीन प्रकार माने जाते हैं वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण |
हम इस प्रदूषण से मुक्ति पा सकते हैं और पर्यावरण में सुधर ला सकते है | इसके लिए हमें विशेषकर युवा वर्ग को सतर्क होना पड़ेगा । युवा वर्ग में शक्ति और युक्ति के साथ-साथ भरपूर उत्साह होता है जिसका यह उचित प्रयोग करके इस समस्या का निदान कर सकती है |
आसपास पेड़ लगाना, हरियाली को अधिकाधिक स्थान देना, अनावश्यक शोर को कम करना तथा विलासपूर्ण वस्तुओं की जगह सादगी पूर्ण ढंग से जीवनयापन के नए तरीके अपनाना | साथ ही वनों की कटाई पर रोक लगाकर लकड़ी के नए विकल्प खोज कर लोगों में एक अच्छा संदेश पहुँचाना | इसके माध्यम से वे पर्यावरण को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं |
जन जागरण का काम करने में भी युवा वर्ग एक सशक्त भूमिका निभा सकता है | इसके लिए नृत्य नाटिका स्लोगन पेंटिंग तथा स्थान - स्थान पर प्रकृति के संरक्षण हेतु लिखे गए विभिन्न सुभाषित लगाए जा सकते हैं | इनके द्वारा जन चेतना जागृत होगी और पर्यावरण के संरक्षण तथा विकास में बहुत मदद मिलेगी ।