paragraph on saccha mitr
Answers
Answer:
वैसे तो मेरे कई मित्र हैं वे सभी बड़े अच्छे हैं हम सभी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और एक साथ खेलते हैं किन्तु सभी मित्रों में से राम मेरा सबसे प्रिय मित्र है।
राम मेरे घर के नजदीक ही रहता है उसके पिता जी एक इंजीनियर है और उनकी माता जी एक अध्यापिका हैं। राम की एक छोटी बहन भी है वह बड़ी ही प्यारी नटखट बालिका है जो चौथी कक्षा में पढ़ती है।
राम बड़ा ही आज्ञाकारी और शांत स्वभाव का लड़का है वह किसी से लड़ता -झगड़ता भी नहीं है समय का सही उपयोग करना , अच्छी -अच्छी पुस्तकें पढ़ना , हर किसी से प्यार से बात करना उसकी यह आदतें मुझे बहुत पसंद हैं इन्ही आदतों की वजय से सभी उसे बहुत प्यार करते हैं। वह एक आदर्श मित्र है। राम पढने में बहुत हुशियार है वह हमेशा ही क्लास में प्रथम आता है। वह पढाई के साथ -साथ खेलों में भी बड़ा अच्छा खिलाड़ी है वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है।
Explanation:
smile and follow me please