Hindi, asked by mannat18, 1 year ago

Paragraph on sache mitr ka mahatv in hindi

Answers

Answered by Dia095
2
सच्चा मित्र वही है जो मित्र दुःख में काम आता आता है। वह मित्र के बहुत छोटे से छोटे कष्ट को भी मेरु पर्वत के सामान भारी मान कार उसकी सहायता करता है। मित्र सुख-दुःख का साथी है। वह केवल दुःख में ही नहीं सुख में भी खुशियां बांटता है। मित्र के होने से हमारे सुख के क्षण उल्लास से भर जाते हैं। कोई भी ख़ुशी, पार्टी मित्रों के शामिल हुए बिना नहीं जमती। सच्चा मित्र हमारे लिए प्रेरणा देने वाला ,सहायक और मार्गदर्शक बनकर हमें जीवन की सही राह की ओर ले जाने वाला होता है। निराशा के क्षणों में सच्चा मित्र हमारी हिम्मत बढ़ाने वाला होता है। जब हम निरुत्साहित होते हैं तब वह हमारी हिम्मत बढ़ाता है। जब हम शिथिल होते हैं तब वह प्रेरणा देता है। जब हम विचलित होते हैं तब वह हमारा मार्गदर्शन करता है। सच्चा मित्र हमारे लिए शक्तिवर्धक औषधि का है जब हम शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करते हैं। सच्चा मित्र हमें पथभ्रष्ट होने से बचाता है और सत्मार्ग की ओर ले जाता है। सचमुच सच्ची मित्रता एक वरदान है जो हर किसी को नहीं मिलती।


Hope this will be helpful to you...
Plz mark it as brainliest...

mannat18: You have not written its importance
Dia095: दोस्तों जैसे की हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में मित्रता का बड़ा ही महत्व है सबसे पहले जब हम बच्चे होते हैं तो हमें खेलकूद के लिए एक दोस्त की जरूरत होती है उस दोस्त के साथ मिलकर हम खेलते हैं मनोरंजन करते हैं जिससे शरीर में फुर्ती आती हैं और वह मित्रता आगे चलकर हमारे बहुत काम आती है इससे दोनों मित्रों को बड़ी खुशी महसूस होती है
Dia095: हम जब स्कूल या कॉलेजों में पढ़ते हैं तब बहुत सी बातें ऐसी होती हैं जो हम सही से समझ नहीं पाते अगर हमारा कोई मित्र है तो हम उस बात को उससे अच्छी तरह से पूछ सकते हैं उसको दोबारा समझकर उसमें महारत हासिल कर सकते हैं और जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं इससे दोनों को ही विशेष फायदा होता है.
Dia095: हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिस समय हमें किसी व्यक्ति की जरूरत होती है उस समय अगर हमें हमारा मित्र मिले तो वह हमें बहुत सी परेशानियों से बाहर निकालने में मदद करता है कहते हैं परेशानी बताने से कम होती है वाकई में अगर हम हमारी बात अपनी परेशानी अपने मित्रों से शेयर करते हैं तो कुछ हद तक वह परेशानी कम होती है
Dia095: बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं तो अगर वह किसी दिन स्कूल या कॉलेज नहीं जाते तो एक मित्र ही उनकी सहायता करता है अध्यापक ने क्या बताया है उसके बारे में जानकारी देता है मित्र ही उसके काम आता है और वह अपनी तैयारी को अच्छी तरह से करता है.
Dia095: Plz now mark it as brainliest.... Plzzzzzzzzzzzzzz
Answered by Nandinikaushik
1
Saccha mitra vo hota hai jo aapke sath aapke bure aur ache samay main aapka sath de. vo aapki sari pareshniyon ko smjhta hai aur aapko bhi aacch mitra vo h jo
Similar questions