Hindi, asked by himanshisadhpb1c5e, 1 year ago

Paragraph on self study in hindi

Answers

Answered by rathoredivyanspano1n
23
शिक्षा हमारे लिए बहुत ही जरूरी और अच्छी चीज है इससे हमें तरह-तरह का भरपूर मात्रा में ज्ञान मिल जाता है जो कि हमारे लिए बहुत जरूरी हमारे जीवन को समझने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और हमारे माता-पिता इस में तनाव में रहते हैं काम धंधा सब छोड़ कर वह हमें बार-बार पढ़ने के लिए बोलते रहते हैं जबकि वह पहले से ही बहुत ज्यादा तनाव में रहते हैं इसलिए यह हमारी जवाबदारी है कि हम अपने मन से खुद सेल्फ स्टडी करें और हमें अपने छोटों को भी यह दिखाना चाहिए कि खुद पढ़ने बैठ जा अपना अपना टाइम देखकर
Answered by Priatouri
10

स्व-अध्ययन पर  अनुच्छेद इस प्रकार है

Explanation:

किसी चीज का अध्ययन, किसी कक्षा में प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण या उपस्थिति के बिना, पुस्तकों, अभिलेखों आदि के माध्यम से करना  स्वयं-अध्ययन  कहलाता है।  

स्वयं अध्ययन के माध्यम से छात्र अपनी रुचि अपनी मनपसंद विषय में बढ़ा सकते हैं और इससे वे अपनी मौज मस्ती के विषय के बारे में भी अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

स्व-अध्ययन का उपयोग करते हुए, छात्र केवल यह जानने में सक्षम होते हैं कि उनकी कक्षा की पाठ्यपुस्तकें और प्रशिक्षक उन्हें क्या सिखाते हैं। स्व-अध्ययन का अभ्यास करके, उन्हें उन विषयों का और अधिक पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिनमें वे रुचि रखते हैं, परिणामस्वरूप मजबूत अध्ययन कौशल विकसित करना।

स्वाध्याय का एक बड़ा लाभ यह है कि छात्र अपने स्वयं के सीखने पर नियंत्रण कर सकते हैं। और जब छात्रों का नियंत्रण होता है, तो वे सीखने में और भी अधिक रुचि रखते हैं।

Similar questions