Hindi, asked by anjalikkashyap5, 5 months ago

paragraph on shiksha ka mahatav ​

Answers

Answered by hariomahir
3

Answer:

शिक्षा का महत्व:-

आज के समाज में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है। शिक्षा के उपयोग तो अनेक हैं परंतु उसे नई दिशा देने की आवश्यकता है। शिक्षा इस प्रकार की होनी चाहिए कि एक व्यक्ति अपने परिवेश से परिचित हो सके। शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, यहीं कारण है कि हमें शिक्षा हमारे जीवन में इतना महत्व रखती है।

Please mark as Brainlist

Answered by shivakantshukla1976
3

Answer:

siksha ka mahatv

आज कल के नवीन युग मे शिक्षा का बहुत महत्व है । बिना शिक्षा के जीवन व्यर्थ है शिक्षा के बिना मे व्यक्ति कभी आगे नही बड सकता ।

आज कल के युग मे बिना शिक्षा के व्यक्ति को सम्मान भी नही मिलता जो पढता है वो ही पैसे कमाता है । और ये तो साधरण सब जनते है की पैसे वाले व्यक्ति को सब पूंछते है

हमरे भारत मे शिक्षा का आभाव है सिक्षा के आभाव के कारण बेरोजगार बढ रहा है

ग्रमीण इलाको मे शिक्षा का अभाव बहुत है जिस कारण बेरोजगारी भी बढ रही है

शिक्षा जीवन के लिये बहुत आवश्यक है

धन्यवाद

Similar questions