Paragraph on sikkim in hindi
Answers
Explanation:
सिक्किम भारत का दूसरा सबसे कम आबादी वाला 22वां राज्य है जो हिमालय की आंतरिक पर्वत श्रृंखला का एक हिस्सा है. ... यह पर्यटकों का काफी पसंदीदा स्थान है क्योंकि यहां पर सुंदर पहाड़, गहरी घाटियां और जैव विविधता है. सिक्किम का सबसे बड़ा शहर और राजधानी गंगटोक है. यह शिवालिक की पहाड़ियों पर 5500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
Answer:
सिक्किम भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित एक पर्वतीय राज्य है अंगूठे के आकार का यह राज्य पश्चिम में नेपाल उत्तर तथा पूर्व में चीन तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र तथा दक्षिण पूर्व में भूटान से लगा हुआ है भारत का पश्चिम बंगाल इसके दक्षिण में है अंग्रेजी गोरखा खस भाषा लेपचा भूटिया लिंबू तथा हिंदी आधिकारिक भाषाएं है परंतु लिखित व्यवहार में अंग्रेजी का ही प्रयोग होता है हिंदू तथा वज्रयान बौद्ध सिक्किम के प्रमुख धर्म है गंगतोक राजधानी तथा सबसे बड़ा राज्य है