Hindi, asked by siddarth3910, 4 months ago

Paragraph on sun flower in Hindi

Answers

Answered by Vivienne0123
0

सूरजमुखी का फूल देखने में बहुत ही आकर्षक होता है। जिस दिशा में सूर्य हो, उसी दिशा में यह फूल अपना मुंह कर लेता है। सूरजमुखी के फूल सूर्यादय पर खिलते हैं, तथा सूर्यास्त के समय बन्द हो जाते हैं। सूरजमुखी के पौधे के बीजों से तेल निकालते है जो खाद्य तेलों में सर्वोत्तम माना जाता है।

Answered by pjahnabi007
3

Answer:

सूरजमुखी का फूल देखने में बहुत ही आकर्षक होता है।

जिस दिशा में सूर्य हो, उसी दिशा में यह फूल अपना मुंह कर लेता है।

सूरजमुखी के फूल सूर्यादय पर खिलते हैं, तथा सूर्यास्त के समय बन्द हो जाते हैं।

सूरजमुखी के पौधे के बीजों से तेल निकालते है जो खाद्य तेलों

में सर्वोत्तम माना जाता है।

और इसलिए इसकी खेती की जाती है।

इसकी लगभग साठ जातियाँ पायी जाती है।

hope it's helpful for you

Similar questions