Hindi, asked by yadavsk540, 9 months ago

paragraph on swachh bharat in hindi

Answers

Answered by Anonymous
11

इस लेख में हम एक ऐसे विषय के बारे में बताएँगे जिसका हमारे समाज और देश के लिए तो महत्त्व है ही, साथ ही साथ हमारे निजी जीवन में भी बहुत अधिक महत्त्व रखता है। हम आज स्वच्छ भारत अभियान पर चर्चा करेंगे। यह लेख जितना परीक्षा के माध्यम से महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण इसकी जानकारी हमारे स्वास्थ्य के लिए भी है।

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, जो आपकी परीक्षा के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगी।

Answered by muskandudi15101322
3

Answer:

स्वच्छ भारत अभियान– साफ सफाई के महत्तव को समझते हुए मोदी सरकार द्वारा 2 अकतुबर,2014 को स्वच्छ भारत की मूहीम शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत गलियों,सड़को, मोहल्ले,गाँव और शहर आदि की सफाई करना है। स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना गाँधी जी ने देखा था जिसे साकार करने की जिम्मेदारी नरेंदर् मोदी जी ने ली है। स्वच्छ भारत यानि कि स्वस्थ भारत। जिंदगी की भागदौड़ में लोग साफ सफाई की अहमियत भूलते ही जा रहे है। जहाँ देखो वही पर कूड़ा फेंक देते है जिससे कि सैकडों बिमारियाँ उत्पन्न हो रही है और लोग ज्यादा बिमार हो रह रहे है। पूरे भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार ने जगह जगह पर कूड़ेदान रखवाए हैं।घरों और दुकानों का कूड़ा लेने के लिए गाड़ी भेजी जाती है। सरकार के स्वच्छता अभियान ने लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया है। बहुत सारे सार्वजनिक शोचालय भी बनाए ताकि लोग खुले में शोच न जाए और गंदगी न फैले। अगर हमारे चारों तरफ साफ सफाई होगी तो सब कुछ बहुत सुंदर होगा और लोग भी स्वस्थ रहेंगे। कोई एक व्यक्ति पूरे देश को साफ नहीं रख सकता,हम सब को मिलकर ही यह काम करना होगा।

Similar questions