Hindi, asked by sjayalakshmipap37ns4, 1 year ago

Paragraph on Vigyan ke Chamatkar in Hindi

Answers

Answered by Sauron
10
देश की उन्नति के लिए या देश की प्रगति के लिए तीन मूल स्थान है पहला देश की सीमा की रक्षा करने वाला जवान दूसरा खाद्यान्नों की उत्पत्ति कर सबका पालन करने वाला किसान तीसरा आधुनिक तकनीकों के रूप में सब के कामों को आसान करने वाला विज्ञान हमारे देश में भी इनके महत्व को समझा इसीलिए जय जवान जय किसान जय विज्ञान इस नारे का Sweekar किया

दोस्तों आज का युग विज्ञान युग है विज्ञान की खोज ने हमें कई प्रकार की सुख सुविधाएं प्रदान की है यह विज्ञान का ही चमत्कार है कि हम घर बैठे बैठे हजारों लाखों किलोमीटर दूर अपने रिश्तेदारों से या दोस्तों से बात कर सकते हैं वह भी मोबाइल या टेलीफोन के जरीए आधुनिक युग में विज्ञान के चमत्कारों के वजह से हमें अनेक कामों में मदद मिलती है जैसे घर में मिक्सर रेफ्रिजरेटर टेलिविजन आदि अनेक उपकरणों की सहायता से हमारा जीवन सुखशाली बन गया है

सभी उपकरणों के लिए बिजली चाहिए हमारे जीवन में छोटी और बड़ी आवश्यकता को पूरा करने के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है कार रेल हवाई जहाज शादी उपकरणों के लिए भी बिजली चाहिए यह सब विज्ञान के चमत्कार की वजह से हम उनका उपयोग कर सकते हैं
वर्तमान समय में हम सुबह से लेकर रात तक सदैव विज्ञान के अविष्कारों पर ही निर्भर रहते हैं इससे विज्ञान की महत्ता स्वयं ही स्पष्ट है
Similar questions