Hindi, asked by khushboo3292, 1 year ago

Paragraph on water is life in 300 words in hindi

Answers

Answered by VidhiSingh01
5
जल ही जीवन है। जल बिना इस धरती पर कोई भी जीव जंतु दो पालो के लिए भी जीवित् नहीं रह सकता। इंसान घर के बिना सालो तक रह सकता है, खाने के बिना 1 महीने तक, पर पानी के बिना 1 दिन भी नहीं।

आजकल हमे हमारे आस पास मौजूद पानी की बिगड़ती दशा साफ़ नज़र आ रही है। दुनिया भर में आज सिर्फ ०.००१% साफ़ पानी है।पानी की इस कमी को दूर करने के।लिए आज हम नदी तालाबो को साफ करने के लिए बिल्स पास कर रहे है। यदि हमने आज पानी की इतनी बुरी दशा नहीं की होती तो हमें इस गलती का बोझ आज नहीं सहना पड़ता। करखानों से निकलता रासायनिक पदार्थो से भरा हुआ पानी गाव के नदी तालाबो मैं मिल जाते है, जिससे बीमारियां फैलती है।

यदि जल है तो जीवन है, यदि जल नहीं तो हम भी नहीं।
इसलिय जल को बचाइए और नदी तालाबो मैं दूषित जल छोड़ने से पहले उसकी सफाई करा कर छोड़ा करे। बूँद मैं ही जीवन है।
Similar questions