Paragraph on 'When I helped soemone' in Hindi.
Answers
ek din main bazar Ja Raha Tha Maine Dekha ki ek Aadmi Sadak Paar kar raha hai lekin Andha hone ke Karan Paar nahi kar pa raha hai main uski Sadak par karne mein madad ki aur FIR mujhe bahut hi accha mehsoos Hua Main Ghar bahut Khushi Khushi aaya aur ghar Aake main uske baare mein Socha Tu Mujhe Pata Chala Ki main bahut accha Kaam
Answer:
मैं कह नहीं सकता कि उसने मुझे पकड़ा या मैंने उसे । किन्तु मैं उस दिन का नायक बन गया । यह सब उस दिन घटित हुआ जब मैं एक बस में यात्रा कर रहा था । इसमें अत्यन्त भीड़ थी । कुछ लोग बाहर पायदान पर लटक रहे थे ।
मैं आराम से खड़े होने के स्थान की खोज में अन्दर की ओर आना चाहता था । अचानक मैंने एक यात्री को दूसरे यात्री की जेब में हाथ डालते हुऐ देखा । पहले तो मैं डर गया पर फिर मैंने यात्री को इसके बारे में आगाह किया । उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया ।
उसने उनकी पकड़ से छूटने का भरपूर प्रयत्न किया । अपने को बेकसूर साबित करने के लिये उसने कहा कि उसके हाथ खाली हैं । मैंने सबको बताया कि यह झूठ बोल रहा है और मैंने स्वयं उसे जेब में हाथ डाले देखा है ।
उस जेब कतरे ने मेरा कालर पकड़ लिया और बाद में मुझे देख लेने की धमकी दीं । उसने मुझे साबित करके दिखाने के लिये भी कहा । मैंने उसके, चुंगल से अपना कालर छुड़ाने की पूरी कोशिश की किन्तु वह काफी ताकतवर था ।
कुछ यात्री उसके पक्ष में बोलने लगे एवं मुझे झूठा बताने लगे । इसी बीच ड्राइवर (चालक) ने रास्ता बदल लिया एवं गाड़ी पुलिस थाने ले आया । चालक ने पूरी घटना का विवरण पुलिस को दिया । सहायक निरीक्षक ने जेब कतरे को पकड़ लिया एवं उसे पूछताछ कक्ष में ले गये । मैं बाहर के कक्ष में प्रतीक्षा करने लगा ।
पुलिस ने पिछले रेकार्ड जांच कर बताया कि वह उस इलाके का नामी जेब कतरा है । उसने अपने अन्य कई अपराध भी स्वीकार कर लिये । पुलिस ने मुझे एक ग्लास ठण्डा पानी पिलाया एवं मुझे आराम से बैठने का स्थान दिया । अगले दिन सभी समाचार पत्रों ने मेरी वीरता का कारनामा प्रथम पृष्ट पर छापा । मैंने एक नामी गिरामी अपराधी को पकड़कर समाज विरोधी तत्व से समाज को मुक्ति दिलाई थी ।