paragraph writing 100 to 180
अगर मैं देश का मुख्यमंत्री होता तो
Answers
Answer:
hindi is hard though I chose sanskrit you also choose this
Explanation:
Answer:
यदि कभी मुझे किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने का सुअवसर प्राप्त हो जाए, तो मैं अपने राज्य के लिए हर वह कार्य करने की चेष्टा करूंगा। जिससे राज्य का चहुँओर विकास हो।
मुख्यमंत्री का पद बहुत ही जिम्मेवारी का पद होता है। इस पद पर रहते हुए मैं कभी भी अपने पद का दुरुपयोग नहीं करता। मैं अपनी शक्तियों का प्रयोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का प्रयास करता।
यदि मैं किसी राज्य का मुख्यमंत्री होता, तो सर्वप्रथम वहाँ की शिक्षा प्रणाली में सुधार करता। विद्यालय में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराता। ताकि गरीब परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की तरह शिक्षा मिल पाती। उनको प्राइवेट स्कूलों में जाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। हर वह सुविधा जो बड़े प्राइवेट स्कूलों में मिलती है, मैं सरकारी विद्यालयों में भी उपलब्ध कराने की कोशिश करता।
यदि मैं मुख्यमंत्री होता, तो दूसरा कार्य यह करता कि राज्य के सभी किसान भाइयों को खेती करने के लिए उचित सुविधा मुहैया कराता।उनको खेती की आधुनिक तकनीक से परिचित कराता। उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए परंपरागत खेती की जगह आधुनिक खेती पर जोर देता।
बेहतर किस्म के बीजों, कृषि यंत्रों एवं सिंचाई की मूलभूत सुविधा कम दर पर उपलब्ध कराता। बैल के स्थान पर ट्रैक्टर का इंतजाम करवाता। गांव को पक्की सड़क से जोड़ता। जिससे किसान भाई अपने उपज को बाजारों तक आसानी से बेच अधिक मुनाफा कमा पाते।
आजकल चारों ओर भ्रष्टाचार और कालाबाजारी का बोलबाला है। जो राज्य एवं देश के विकास को पतन की ओर ले जा रहा है। यदि मैं मुख्यमंत्री होता, तो इन भ्रष्टाचारियों एवं कालाबाजारियों को जीवन भर जेलों में कैद कर देता। कड़े- से-कड़े दंड द्वारा समाज में फैले इस कोढ़ को समाप्त करवाता।
गाँवों में रहने वाले लोगों के पास चिकित्सा की सुविधाएँ बहुत कम मिल पाती है। जिससे खासकर गर्भवती माताएँ अपनी उचित इलाज नहीं करवा पाती है। उनके लिए मैं हर जिले के गाँव में एक अलग से अस्पताल की व्यवस्था करता और वहाँ उनकी उचित इलाज हो इसके लिए ईमानदार डॉक्टर एवं नर्स की व्यवस्था करता।
बेरोजगारी किसी भी राज्य की सबसे बड़ी समस्या है। नौकरी के अभाव में शिक्षित लोगों के मन में हीन भावना पनपने लगती है और वे अपनी जान तक देने का कदम उठा लेते हैं। ऐसा न हो इसके लिए मैं काम उपलब्ध कराता और राज्य के मूलवासियों के लिए सरकारी नौकरी पर 100% आरक्षण भी लागू करता।
इस तरह से मैं दृढ़ संकल्प के साथ अपने राज्य के चहुँओर विकास पर ध्यान देता।
Explanation: