Hindi, asked by amitenterprises1, 1 year ago

Paragraph writing on how I spent my Sunday in hindi

Answers

Answered by ranjan0
1
hay friend this simple question answer you get on Google also
Answered by MavisRee
8

शनिवार को जब विद्यालय से छुट्टी होती है तो एक बड़ी उम्मीद बड़ी ख़ुशी आती है न जाने क्यूँ ? सबसे पहली ख़ुशी इसलिए होती हो कि  कल जागने भागने की परेशानीनहीं हैं iऔर दूसरी  ख़ुशी  रविवार को घर में कुछ न कुछ वेशेष तो अवश्य होगा I मेरी माँ खाना बहुत हीअच्छा बनाती है Iरविवार को माँ अलग व्यंजन ही बनाती है I पिछले रविवार को हमलोगों का अचानक कार्यक्रम बना कि आज ही थाग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान रिलीज़ हुई है हमलोग सपरिवार पीवीआर  में देखने चलेंगे I बस क्या था सुबह होते ही हमलोग झटपट तैयार होकर हल्का कुछ खाकर दस बजे के शो में इस फिल्म को देखने गए Iभीड़ काफी उमड़ी थी I लेकिन हमलोगों को परेशानी नहीं हुई I अमिताभ बच्चन और आमिर खान की एक साथ ये पहली फिल्म थी I बिग बी की आवाज़ से तो लगा जैसे पूरा शहर दहाड़ उठा Iवाकई बहुत ही मज़ा आया Iऐसे ही सुन्दर तरीके से बिताया अपना रविवार I

Similar questions