Hindi, asked by harshsavita21, 1 year ago

Paragraph writing on my aim of life in hindi

Answers

Answered by prachi3418
3
Hey!!

Here is your answer:-

❇️ मनुष्य का महत्वाकांक्षी होना एक स्वाभाविक गुण है । प्रत्येक व्यक्ति जीवन में कुछ न कुछ विशेष प्राप्त करना चाहता है । कुछ बड़े होकर डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं तो कुछ व्यापार में अपना नाम कमाना चाहते हैं ।

❇️ इसी प्रकार कुछ समाज सेवा करना चाहते हैं तो कुछ भक्ति के मार्ग पर चलकर ईश्वर को पाने की चेष्टा करते है । सभी व्यक्तियों की इच्छाएँ अलग-अलग होती हैं परंतु इनमें से बहुत कम लोग ही अपनी इच्छा को साकार रूप में देख पाते हैं । थोड़े से भाग्यशाली अपनी इच्छा को मूर्त रूप दे पाते हैं । ऐसे व्यक्तियों में सामान्यता दृढ़ इच्छा-शक्ति होती है और वे एक निश्चित लक्ष्य की ओर सदैव अग्रसर रहते हैं ।

Hope... It... Helps... You...❤️❤️

abhijeetpandey103: sorry lagta hai galti ho gaya
prachi3418: haa
abhijeetpandey103: maine tumko follow ke liyea nahi message kiya tha
prachi3418: galti ho gyi
prachi3418: too kyu kiya
abhijeetpandey103: chodo jane do
prachi3418: bolo
abhijeetpandey103: and sorry agr. maine tumko disturbe kiya hoga tb
prachi3418: hmm
abhijeetpandey103: hnnnnmmmm
Answered by halamadrid
2

■■मेरे जीवन का लक्ष्य (MY AIM OF LIFE)■■

मेरे जीवन का लक्ष्य है एक सफल पीडीअट्रिशन (बाल रोग विशेषज्ञ) बनना और मैं अपने इस लक्ष्य को हासिल करने की पूरी कोशिश करूंगा।

अपने सपने को पूरा करने के लिए, मैं बहुत मेहनत करूँगा और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करूँगा।मैं मेरे कॉलेज में पढ़ाए जाने वाले हर विषय को ठीक तरीके से समझने की कोशिश करूँगा।

मैंने हमेशा एक पीडीअट्रिशन बनने का सपना देखा है क्योंकि मैं बच्चों का बहुत शौकीन हूं और मुझे उनसे बहुत प्यार है।मेरे चाचाजी भी एक पीडीअट्रिशन है और उन्हीं से मुझे पीडीअट्रिशन बनने के लिए प्रेरणा मिलती है।

Similar questions