CBSE BOARD XII, asked by kakarsalil4121, 11 months ago

परजीवी जंतु किसे कहते हैं

Answers

Answered by sidharth56
12

Answer:

परजीवी का मतलब होता है दूसरे जीवो पर आश्रित जीव. परजीवी प्राणियों में जूँ जो मनुष्यों के साथ साथ बाल वाले जानवरो में भी होते है। चिलुआ जो पसीने की गन्ध से कपडों में पैदा हो जाते है। किलनी जो जानवरों के मुलायम अंगो में चिपट कर खून चूसते रहते है जोंक जो गन्दे पानी में रहती है और शरीर से चिपट कर खून को चूसती है। यह जिन्दा जीवो से अपने आहार को लेने के लिये माने जाते है साथ ही जो जीवो के मांस पर ही आधारित होते है वह जीवो को मारकर अपना पेट भरने के लिये भी जाने जाते है और परजीवी के रूप में अन्य जीवो पर आश्रित होते है।

Similar questions