परजीवी और मृतजीवी में
अंतर स्पष्ट कीजिए
Answers
Answered by
21
Answer:
परजीवी का मतलब होता है दूसरे जीवो पर आश्रित जीव. परजीवी प्राणियों में जूँ जो मनुष्यों के साथ साथ बाल वाले जानवरो में भी होते है। चिलुआ जो पसीने की गन्ध से कपडों में पैदा हो जाते है। किलनी जो जानवरों के मुलायम अंगो में चिपट कर खून चूसते रहते है जोंक जो गन्दे पानी में रहती है और शरीर से चिपट कर खून को चूसती है। यह जिन्दा जीवो से अपने आहार को लेने के लिये माने जाते है साथ ही जो जीवो के मांस पर ही आधारित होते है वह जीवो को मारकर अपना पेट भरने के लिये भी जाने जाते है और परजीवी के रूप में अन्य जीवो पर आश्रित होते है।
मृतजीवी - जो जीव अपना भोजन मृत व गले स्धे कारबानिक पदार्थो से ग्रहण करते हैं मृतजीवी कहलाते हैं. जैसे मशरूम कुकुरमुत्ता आदि
Similar questions