Social Sciences, asked by meenaprasad7469, 1 year ago

परकोटा एवं प्राचीर क्या है?

Answers

Answered by sudhir2153
1
अपने आप ढूंढो तभी तुम जानोगे क्या होता है
Answered by bhatiamona
3

Answer:

प्राचीन समय में दुर्ग अर्थात किलों की सुरक्षा व्यवस्था बड़े सुनियोजि तरीके से की जाती थी। ‘परकोटा’ और ‘प्राचीर’ इसी व्यवस्था के भाग थे। ‘परकोटा’ सुरक्षा व्यवस्था के चारों ओर बनाई गई विशाल और बड़ी दीवार को कहते थे जिसे शत्रुओं से सुरक्षा के लिए किले के चारों ओर खड़ा किया जाता था।

‘प्राचीर’ किले के चारों ओर अपेक्षाकृत छोटी दीवार को कहते थे। ये किले के चारों ओर की चारदीवारी होती थी जिसमें द्वार भी होते थे या जिनसे जगह-जगह तीर आदि चलाने या निगरानी करने के लिये झरोखे होते थे।

Similar questions