Science, asked by telisunil685, 4 months ago

परखनली शिशु किसे कहते हैं आंसर​

Answers

Answered by shishir303
5

परखनली शिशु [In vitro fertilization (IVF)]...

➲ परखनली शिशु अर्थात टेस्ट ट्यूब बेबी वह पद्धति है, जिसमें महिला का कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है। इस तकनीक का इस्तेमाल उन महिलाओं के लिए किया जाता है, जो आंतरिक निषेचन प्रक्रम का के योग्य नहीं होतीं। ऐसी महिलाओं में किसी शारीरिक दोष के कारण वह निषेचन प्रक्रिया को पूरी नही कर पाती हैं। इसलिये परखनली शिशु (IVF) तकनीक इन महिलाओं के लिये वरदान के समान है।

इस तकनीक में महिला का अंडाणु लेकर उसका संपर्क किसी द्रव्य माध्यम में शुक्राणुओं से कराया जाता है और उस निश्चित युग्मनज को महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है। जहाँ वह गर्भाशय विकसित होता है। इस तरह विकसित हुआ बच्चा परखनली शिशु कहलाता है। परखनली शिशु पद्धति से जन्म पहले सबसे पहले 25 जुलाई 1978 को इंग्लैंड में हुआ था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions