| 'परलोक सिधारना' मुहावरे का अर्थ
A) यात्रा करना
B) रवाना होना
C)Mar jana
D) प्रयत्न करना।।
Answers
सही विकल्प है...
➲ मर जाना
‘परलोक सिधारने’ मुहावरे का अर्थ होगा, ‘मर जाना’।
जब कोई व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त हो जाता है, तो उसके बारे में कहते हैं, कि वो परलोक सुधार गया। जैसे...
वाक्य प्रयोग : कल सेठ रामलाल परलोक सिधार गये।
✎... मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रश्न -13.मालूम होता है तुम्हारे यहाँ “रहने का संयोग समाप्त हो गया है | वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है
नाता टूट जाना
डेरा उठ जाना
अन्न जल उठ जाना
हाथ तंग होना
https://brainly.in/question/31424979
महादेवन तो सदा स्वार्थ पूरा करना चाहता है । वाक्य के रेखांकित कथन के स्थान पर दिए हुए मुहावरों में से किसका प्रयोग ठीक रहेगा ?
(A) अपना उल्लू सीधा करना
(B) दोनों हाथों में लड्डू होना
(C) पाँचों अंगुलियाँ घी में
(D) तीन में न तेरह में
https://brainly.in/question/35799613
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
parlogh seedarjana means marjana