Hindi, asked by shahazharuddin5, 1 month ago

परमाल रासो किस काल की रचना है?

Answers

Answered by shishir303
1

¿ परमाल रासो किस काल की रचना है ?

✎... परमाल रासो 12वीं शताब्दी की रचना है, यह आदिकालीन हिंदी साहित्य की एक वीरगाथात्मक रासो काव्य है, आज के समय में परमाल रासो का केवल एक आल्हाखंड ही उपलब्ध है, हालांकि इस रचना के काल के विषय में काफी मतभेद हैं, कहीं पर से 12वीं शताब्दी तो कहीं पर 16वीं शताब्दी की रचना कहा जाता है। इस रचना के रचियता कवि ‘जगनिक’ हैं, जो कालिंजर और महोबा के राजा परमाल के दरबारी कवि थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions