परमानंद प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए
Answers
Answer:
Plz write in English. I don't understand hindi well.
Answer:
परमानन्द की अवस्था कोई ऐसी बात नहीं है जो आप कहीं बाहर से कमा कर लायें। ये वो है जो आप अपने ही अंदर गहराई में उतर कर पाते हैं। ये एक कुआँ खोदने जैसा है। आप अगर अपना मुँह खोल कर प्रतीक्षा करें कि जब बरसात होगी तब उसकी बूंदें आप के मुँह में गिरेंगी, तो उनमें से कुछ बूँदें आप के मुँह में गिर भी सकती हैं। लेकिन अपनी प्यास बुझाने का ये तरीका बहुत ही हताशाजनक है। और बारिश हमेशा नहीं होती। दो - एक घंटे होगी और फिर बंद हो जायेगी।
यही कारण है कि आप अपना कुआँ खोदते हैं जिससे आप को साल भर पानी मिलता रहे। आप जिसे सच्चा परमानन्द कह रहे हैं, वो बस यही है। आप ने अपने अंदर अपना कुआँ खोद लिया है, और वो पानी प्राप्त कर लिया है जो आप के लिये हमेशा टिका रहेगा। ये वो पानी नहीं है जो आप को बरसात के समय मुँह खोल कर, उसके नीचे खड़े होने से मिलेगा। नहीं, ये वो पानी है जो हमेशा ही आप के पास है। यही परमानन्द है।