Chemistry, asked by piyushgour707, 5 months ago

परमाणु एवं आयतन में अंतर लिखो​

Answers

Answered by shishir303
8

परमाणु एवं आयन में अंतर इस प्रकार हैं...

  • परमाणु में कोई स्पष्ट विद्युत आवेश नहीं होता, अर्थात परमाणु में प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है और वह उदासीन होता है, जबकि आयनों में विद्युत आवेश होता है। यानि आयन ऋणात्मक अथवा धनात्मक होते हैं, जिन्हे ऋणायन या धनायन कहा जाता है।
  • परमाणु किसी तत्व की मूल इकाई होती है, जबकि आयन कई सारे कणों का समूह होता है।
  • एक परमाणु आयन में परिवर्तित हो सकता है, लेकिन एक आयन परमाणु कभी नहीं बन सकता। परमाणु के अंदर इलेक्ट्रॉनों को जोड़ने या हटाने से परमाणु को आयन में परिवर्तित किया जा सकता है, जबकि आयन को परमाणु नहीं बनाया जा सकता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions