Hindi, asked by avaniswami18, 1 year ago

परमाणु ऊर्जा और भारत पर निबंध लिखिए। (प्रस्तावना एंव उपसंहार सहित)

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

भारत में वर्तमान समय में 21 परमाणु रिएक्टर प्रचालनरत हैं एवं कई रिएक्टरों का निर्माण कार्य भी चल रहा है । 21 प्रचालित रिएक्टरों में 2 ब्बॉयलिंग वाटर रिएक्टर, 18 प्रेसराइज्ड हैवीवाटर रिएक्टर एवं 1 प्रेसराइज्ड लाइट रिएक्टर हैं, जिनमें लगभग 3,900 मेगावाट विद्युत पैदा होती है, जो देश में कुल उत्पादित विद्युत का 3% है ।

वर्ष 1957 में ट्रॉम्बे में परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान की स्थापना की गई, जिसे अब भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र (BARC) कहा जाता है । नाभिकीय विखण्डन की अभिक्रियाओं में श्रृंखला अभिक्रिया को निरन्तर जारी रखने के लिए न्यूट्रान-मन्दक के रूप में भारी जल का उत्पादन वर्ष 1962 में प्रारम्भ हुआ । भारत अब भारी जल के उत्पादन में न सिर्फ आत्मनिर्भर है, बल्कि अन्य देशों को भी इसका निर्यात कर रहा है ।

भारत में परमाणु विद्युत सयन्त्रों के निर्माण तथा रख-रखाव का काम सम्मालने वाले भारतीय नाभिकीय ऊर्जा निगम लिमिटेड ने वर्ष 2020 तक परमाणु विद्युत उत्पादन की क्षमता को 20,000 मेगावाट तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा है । परमाणु ऊर्जा के बिकास के लिए भारत समय-समय पर अन्य देशों से भी सहयोग लेता रहा है ।

वर्ष 1981 में राजस्थान में कोटा के निकट रावतभाटा में भारत के दूसरे परमाणु विद्युत सयन्त्र ‘राजस्थान परमाणु विद्युत सयन्त्र’ ने कार्य करना शुरू किया । इसके बाद वर्ष 1983 में परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड की स्थापना की गई । इसी वर्ष 23 जुलाई को मद्रास (अब चेन्नई) के निकट कलपक्कम में भारत के तीसरे परमाणु विकृत सयन्त्र की स्थापना की गई ।

वर्ष 1987 में परमाणु कार्यक्रमों के विस्तार के लिए भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड की स्थापना की गई । बढती जनसंख्या हेतु ऊर्जा की आपूर्ति करना भारत के लिए एक समस्या का रूप लेता जा रहा है । आने बाले समय में देश में ऊर्जा की माँग 5.2% की वृद्धि दर से बढने का अनुमान है ।

Answered by anilsharma19423
0

Answer:

परमाणु आवेश उदासीन क्यों होते हैं आंसर

Similar questions