पररिहन ननगम के अध्यक्ष को अपने गाांि तक बस गाड़ी की सुविधा आरांभ करिाने के ललए एक
पत्र ललखखए।
Answers
Answered by
0
Answer:
25/23, बसवेश्वर नगर बेंगलूरु
दिनांकः 12 अगस्त, 2018
सेवा में,
अध्यक्ष बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम बेंगलूरु – 560 027.
विषय : कॉलोनी से बस सुविधा प्रदान करने हेतु।
महोदय,
मैं बसवेश्वर नगर का निवासी हूँ। हमारी कॉलोनी से बेंगलूरू के किसी भी क्षेत्र के लिए सीधी बस सेवा नहीं है। हमें यहाँ 2 किलोमीटर पैदल चलकर विजयनगर बस स्टॉप जाना पड़ता है। यहाँ से अनेक यात्री सुबह अपने-अपने कार्यालयों को जाते हैं। बच्चे स्कूल जाते हैं। प्रतिदिन सुबह इतना पैदल चलना कठिन है। इससे यहाँ के निवासियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आपसे अनुरोध है कि हमारी कॉलोनी से कुछ रूट के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की कृपा करें। सधन्यवाद।
भवदीय क ख ग
Similar questions